भारत-न्यूजीलैंड के बीच हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले के दौरान आज कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे हर क्रिकेट प्रेमी पसंद करेगा। टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान मैदान में कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच कुछ ऐसा हुआ जो हर किसी की आंखें अपनी तरफ खींच रहा है। मैदान में आज अपने बल्ले से रनों की बारिश करने वाले दोनों धाकड़ बल्लेबाजों का ‘ब्रोमांस’ देखने को मिला।

कोहली और शर्मा ने शतकीय पारी खेलने पर एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। दोनों का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बीसीसीआई ने स्लो मोशन वाले इस वीडियो को अपने टीवी पर पोस्ट करते हुए इसे ‘ब्रोमांस’ कहा है। इससे पहले भी पिछले रविवार को भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुए पहले मैच के दौरान भी पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली का ब्रोमांस देखने को मिला था। धोनी की आंख में बल्लेबाजी करते वक्त कुछ चला गया था, जिसे बाद में कोहली ने ही निकाला था।

बता दें कि भारत ने रोहित शर्मा (147) और कप्तान विराट कोहली (113) के बीच हुई दोहरी शतकीय साझेदारी के दम पर ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में रविवार को 338 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित और कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 230 रनों की साझेदारी की बदौलत पूरे 50 ओवर खेलने के बाद छह विकेट खोकर 337 रन बनाए हैं।

इसी मैच में कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपने नौ हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। कोहली ने अपनी पारी में 106 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्के लगाए। उनकी और रोहित की साझेदारी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (14) का विकेट सातवें ओवर की पहली गेंद पर 29 रनों के कुल स्कोर पर गिर जाने के बाद आई। धवन को टिम साउदी ने पवेलियन भेजा। कप्तान और उपकप्तान की जोड़ी ने शुरुआती विकेट के दबाव में टीम को आने नहीं दिया और आसानी से रन बनाते रहे। स्कोर बोर्ड चलाने में इस जोड़ी को किसी तरह की परेशानी नहीं आई। यह साझेदारी रोहित और कोहली के बीच 12वीं शतकीय साझेदारी है। रोहित ने इस मैदान पर अपना लगातार दूसरा शतक जड़ा। इससे पहले 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में भी रोहित ने शतक जड़ा था।