क्रिकेट में रोमांच की जब भी बात होगी तो भारत और बांग्लादेश के उस मैच की बात जरूर की जाएगी, जिसमें भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विकेट के पीछे खड़े होकर बांग्लादेश के जबड़े से जीत छीनकर भारत की झोली में डाल दिया था। 23 मार्च 2016 को टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड में बांग्लादेश पर 1 रन से रोमांचक जीत हासिल की थी। बेंगलुरू में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में धोनी की टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे। भारत की तरफ से रैना ने सबसे अधिक 30 ,जबकि कोहली ने 24 और धवन ने 23 रन की पारी खेली थी।

जवाब में बांग्लादेश ने सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (35) की शानदार बल्लेबाजी की मदद से भारत को जोरदार जवाब दिया, मध्य क्रम में सब्बीर रहमान (26) और शाकिब अल हसन की पारियों की मदद से एक समय बांग्लादेश काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गया था। मैच जीतने के लिए बांग्लादेश को आखिरी ओवर में 11 रन की जरूरत थी। महेंद्र सिंह धोनी ने आॅलराउंडर हार्दिक पंड्या को गेंद सौंपी। पांड्या की पहली दो गेंदों पर मुशफिकुर रहीम ने दो चौके जड़कर लक्ष्य 3 गेंदों में 2 रन का कर दिया। तब ऐसा लगा कि बांग्लादेश के लिए जीत महज औपचारिकता भर रह गई है। लेकिन अगली तीन गेंदों पर जबर्दस्त उलटफेर हुआ, चौथी और पांचवी गेंद पर बांग्लादेशी बल्लेबाजों मुशफिकुर और महमदुल्लाह ने हवा में शॉट खेला और शिखर धवन और जडेजा के हाथों कैच आउट हुए।

वीडियो: देखिए कैसे बांग्लादेशियों की चाल को पहले ही भांप कर एमएस धोनी ने शुरू कर दी थी तैयारी

आखिरी गेंद पर जीत के लिए बांग्लादेश को दो रन की जरूरत थी लेकिन पंड्या ने गेंद थोड़ी वाइड करदी और सौगत उनकी गेंद पर शॉट नहीं लगा पाए, दूसरे छोड़ पर खड़े बल्लेबाज मुस्तफिजुर रहमान ने एक रन लेकर मैच टाई करने की कोशिश की, लेकिन धोनी ने विकेट के पीछे से दौड़ लगाई और रहमान को यादगार ढंग से रन आउट करके भारत को 1 रन से रोमांचक जीत दिला दी। उस मैच का एक वीडियो एक साल बाद वायरल हो रहा है। उस वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी आखिरी ओवर शुरू होने से पहले ही अपने दस्ताने निकालकर थ्रो करने का प्रयास कर रहे हैं। वीडियो में धोनी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें पहले ही अंदाजा था कि बांग्लादेशी बल्लेबाल गेंद बल्ले से ना लगने के बावजूद भी रन के लिए दौड़ेंगे और ऐसे में उन्हें रन आउट करने के लिए सटीक थ्रो करना पड़ सकता है।