कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को खेले गए मैच में केकेआर ने एक बार फिर धमाकेदार जीत दर्ज की और मेजबान टीम राजस्थान को 8 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टॉस जीतकर केकेआर ने गेंदबाजी का फैसला लिया था। वहीं स्टीव स्मिथ के शानदार अर्धशतक के चलते राजस्थान की टीम ने केकेआर को 140 रनों का लक्ष्य दिया था।
इसके जवाब में जब केकेआर की टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो मैदान में लिन और नारायण का तूफान देखने को मिला जिन्होंने राजस्थान के हर गेंदबाज की जमकर पिटाई की और जिसके चलते केकेआर ने इस मैच को 14वें ओवर में ही जीत लिया। केकेआर शानदार लय में दिख रही है, वहीं राजस्थान को लगातार निराशा का सामना करना पड़ रहा है।
140 रनों के जवाब में उतरी केकेआर की टीम ने 14वें ओवर में ही इस मुकाबले को 8 विकेट से जीत लिया है। नारायण और लिन ने खेली तूफानी पारी।
केकेआर को अब इस मैच में जीत के लिए केवल 15 रनों की जरूरत है। अच्छी लय में दिख रहे हैं गिल और उथप्पा।
10वें ओवर में ही केकेआर की टीम ने 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। जीत के करीब आ गई है केकेआर की टीम।
8 ओवर का खेल हो चुका है और केकेआर की टीम ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 84 रन बना लिए हैं। ये मैच नारायण की बल्लेबाजी एकतरफा करते जा रही है।
5वें ओवर का खेल चल रहा है और केकेआर की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर अब 50 के पार पहुंचा दिया है।
तीन ओवर का खेल हो चुका है और 140 के जवाब में उतरी केकेआर की टीम ने 36 रन बना लिए हैं। अच्छी लय में दिख रहे हैं नारायण और लिन।
पहले ओवर में केकेआर की टीम ने 10 रन बंटोरे हैं। लिन और नारायण दोनों ही कमाल की लय में दिख रहे हैं।
स्मिथ के अर्धशतक के चलते राजस्थान की टीम ने केकेआर को जीत के लिए 140 रनों का लक्ष्य दिया है। अब देखना होगा कि आखिर केकेआर किस तरह से बल्लेबाजी करती है।
18 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान की टीम ने केवल 119 रन बनाए हैं। अब 12 गेंदों में देखना होगा कि स्मिथ बटलर कितने और रन जोड़ते हैं।
105 के स्कोर पर राजस्थान की टीम को तीसरा झटका लगा है और राहुल त्रिपाठी 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
13 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान की टीम ने दो विकेट खोकर 84 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि आखिर 7 ओवर में राजस्थान कितने रन जोड़ती है।
12वें ओवर में बटलर ने गर्नी के गेंद पर एक कमाल का छक्का जड़ा लेकिन अगली ही गेंद पर वो आउट हो गए हैं। 77 के स्कोर पर राजस्थान को दूसरा झटका लगा है।
9वें ओवर में राजस्थान की टीम ने 50 रनों के आंकड़े को एक विकेट खोकर पूरा कर लिया है। अच्छी लय में दिख रहे हैं स्मिथ-बटलर।
कुलदीप यादव की पहली दो गेंदो से तीन रन। तीसरी गेंद पर स्मिथ ने सिंगल लेने का काम किया। इस ओवर से सात रन आए।
चावला अपना तीसरा ओवर लेकर आए। पहली दो गेंदों से कोई रन नहीं। तीसरी गेंद पर सिंगल, चावला अपनी गेंदों पर दोनों ही बल्लेबाज को हाथ खोलने का मौका नहीं दे रहे हैं।
पीयूष चावला की पहली गेंद पर सिंगल। दूसरी गेंद पर बटलर ने चौका लगाया। अगली तीन गेंदों से कोई रन नहीं। आखिरी गेंद से एक रन।
दूसरा ओवर लेकर प्रसिद्ध कृष्णा आए थे और इस ओवर की पहली गेंद पर रहाणे आउट हो गए हैं। कमाल की शुरुआत केकेआर के द्वारा।
पहला ओवर लेकर आए हैं पीयूष चावला और राजस्थान की तरफ से पारी का आगाज कप्तान रहाणे और बटलर कर रहे हैं।
इस मैच में केकेआर की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। ऐसे में अब राजस्थान की टीम को एक ठोस शुरुआत करनी होगी। अब देखना होगा कि दोनों टीमें किस रणनीति के तहत मैदान में उतरती हैं।
हैरी गर्ने केकेआर के लिए आजद अपना पहला मुकाबला खेलेंगे। कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर राजस्थान को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया है।