राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को शनिवार को खेले गए एक अहम मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया है। मुंबई ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे राजस्थान ने कप्तान स्टीव स्मिथ के नाबाद 59 रनों की पारी के दम पर हासिल कर लिया।इससे पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा शनिवार को भी जल्द ही आउट हो गए। रोहित के 5 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद सूर्यकुमार यादव और क्विंटन डिकॉक ने टीम को संभाला और स्कोर को आगे बढ़ाने का काम किया।
मुंबई के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे डिकॉक ने एक बार फिर अहम पारी खेली। इस मैच को जीतने के बाद राजस्थान ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने का काम किया है।
RR vs MI Live Score, IPL 2019 Live Cricket Score Online:
इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन होटस्टार भी मैच उपलब्ध रहेगी।
[live_score_card league=”ipl” gamecode=”190295″ ]
पराग को रन आउट कर पंड्या ने मुंबई को वापिस मैच में लाने की कोशिश की। लेकिन स्मिथ ने चौका लगाकर जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा।
पराग लगातार शॉट्स लगाने का काम कर रहे हैं। राजस्थान ने मैच को पूरी तरह से राजस्थान की पकड़ में नजर आ रही है।
पराग ने पंड्या की गेंद पर लगातार दो चौके जड़ इरादा साफ कर दिया है। पंड्या के ओवर में राजस्थान ने मैच को और अपने करीब खींचने का काम किया।
राजस्थान के लिए आज का मुकाबला बेहद अहम है। कप्तानी कर रहे हैं स्टीव स्मिथ आज बेहतर लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
9 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान की टीम ने 162 रनों के जवाब में तीन विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं।
76 के स्कोर पर राजस्थान को दूसरा झटका सैमसन के रूप में लगा है। संजू 35 रन बनाकर राहुल का शिकार बन गए हैं।
राजस्थान की टीम ने छठें ओवर में एक विकेट खोकर 50 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। स्मिथ और सैमसन अच्छी लय में दिॆख रहे हैं।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। रहाणे को 12 के स्कोर पर राहुल चहर ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करा पवेलियन भेजा।
सैमसन ने पिछली सात गेंदों में 5 चौके लगाए हैं। लसिथ मलिंगा नया ओवर लेकर आए हैं। रहाणे को लेकर एलबीडबल्यू की अपील की। मुंबई ने रिव्यू लिया और अंपायर ने नोट आउट दिया।
हार्दिक पंड्या पहला ओवर लेकर आए हैं। पहली तीन गेंदो से एक रन। संजू सैमसन ने दो लगातार चौके जड़े। अंतिम गेंद से कोई रन नहीं।
आखिरी ओवर जोफ्रा ऑर्चर लेकर आए हैं। पहली गेंद पर हार्दिक पंड्या एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। पहली चार गेंदों से तीन रन। अंतिम गेंद पर कटिंग ने जड़ा छक्का।
जयदेव उनादकट ने राजस्थान को पोलार्ड के रूप में बड़ी सफलता दिलाई। पोलार्ड के बाद बेन कटिंग बल्लेबाजी करने आए हैं।
सूर्यकुमार यादव के बाद क्विंटन डिकॉक भी श्रेयस गोपाल की गेंद पर बेन स्टोक्स को कैच थमा बैठे। डि कॉक ने 47 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली।
सूर्यकुमार यादव ने स्टुअर्ट बिन्नी की गेंद पर चौका लगाया। अगली गेंद से दो रन। पांचवीं गेंद पर सूर्य कुमार यादव आउट हुए।
जयदेव उनादकट की गेंद पर डि कॉक ने शानदार छक्का लगाया। डि कॉक अब तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
क्विंटन डिकॉक ने धवल कुलकर्णी के ओवर में चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
रोहित के जल्दी आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और क्विंटन डिकॉक के बीच तीसरे विकेट के लिए 35 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी ने टीम को संभालने का काम किया।
रियान पराग गेंदबाजी करने आए हैं। पहली दो गेंदो से दो रन। पराग अच्छी लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं। इस ओवर से आए 7 रन।
जोफ्रा ऑर्चर की पहली तीन गेंदों से कोई रन नहीं। चौथी गेंद पर दो रन। पांचवीं गेंद पर डि कॉक ने चौका लगाया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही। तीसरे ओवर में ही कप्तान रोहित शर्मा कैच आउट हो गए। गोपाल की गेंद को समझने में रोहित भूल कर बैठे और अपना वकेट गंवा बैठे।
धवल कुलकर्णी की पहली गेंद से कोई रन नहीं। अगली गेंद पर सिंगल, चौथी गेंद से भी सिर्फ एक रन। कुलकर्णी का यह ओवर अच्छा रहा।
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, एस्टन टर्नर, स्टुअर्ट बिन्नी, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी।
राजस्थान ने एक बयान जारी कर बताया कि रहाणे एक मुख्य खिलाड़ी के रूप में टीम से जुड़े रहेंगे लेकिन टीम का नेतृत्व अब स्मिथ के हाथों में होगी। रहाणे की कप्तानी में राजस्थान ने पिछले साल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था।
राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान की टीम में जोस बटलर नहीं खेल रहे हैं।
राजस्थान की टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ के हाथों में सौंपी गई है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है।