भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर किया। इस तस्वीर में सहवाग बिल्कुल अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। सहवाग ने भगवा कलर के कुर्ते के साथ सफेद धोती पहनी हुई है। इसके अलावा उन्होंने सिर पर पगड़ी के साथ काले रंग का बेहद ही स्टाइलिश चश्मा भी पहन रखा है। सहवाग ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘भोले के भक्त, हनुमान के चेले, सब कुछ जीत लेंगे अकेले।’ सहवाग की इस तस्वीर को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट होने के साथ ही लोगों ने इस पर कमेंट्स करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘यह सहवाग का स्वैग है।’ सहवाग की इस तस्वीर को एक घंटे के दौरान ही एक लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया था।
सहवाग अपने फैंस के लिए अकसर विडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं। इससे पहले सहवाग ने मजाक करते हुए चयनकर्ता बनने की इच्छा जताई थी। सहवाग ने ट्विटर पर लिखा था,‘‘ मुझे सिलेक्टर बनना है। कौन मुझे मौका देगा।’’ अपने मजेदार ट्वीट से सहवाग लोगों का मनोरंजन करते रहते हैं। वह 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से कमेंटेटर के रूप में सक्रिय हैं।
View this post on Instagram
Bhole ke Bhakt , Hanuman ke Chele, Sab kuch Jeet lenge Akele #mondaymotivation #traditional
बता दें कि एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली मौजूदा भारतीय चयन समिति में पांच चयनकर्ता प्रसाद, देवांग गांधी, शरणदीप सिंह, जतिन परांजपे और गगन खोड़ा हैं। ये सभी भारतीय टीम में रह चुके हैं लेकिन इनमें से कोई भी विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं रहा। सहवाग भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों ही फॉर्मेट में खेल चुके हैं। भारतीय टीम के लिए उन्होंने कई मैच जिताउ पारियां खेली हैं।