भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफमौला बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान सेना की तरफ से सीजफायर का उल्लघंन किए जाने और इसमें दो भारतीय सैनिक के शहीद होने पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने बीती रात (1 अप्रैल) इसपर द्वीट करते हुए लिखा, ‘2 भारतीय सैनिकों की बर्बर हत्या से गहरे दुख में। हमारे सैनिकों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए। अगर छोटे हमले काम नहीं कर रहे तो अब पाकिस्तान को बड़ी खुराक देने की जरूरत है।’ सहवाग के इस ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स ने उनके खिलाफ जमकर हल्ला बोला और कहा सिर्फ ट्वीट करने से कुछ नहीं होगा। गौतम गंभीर से भी कुछ सीखिए और भारतीय सेना के लिए कुछ कीजिए। ट्विटर यूजर मंजूनाथ जयकुमार ने लिखा, ‘सिर्फ ट्वीट मत कीजिए, शहीदों के परिवार के लिए भी कुछ कीजिए।’ वीसकू ने लिखा, ‘सर आपको को आदत हो गई है हर हमले के बाद एक ट्वीट करने की।’ संदीप ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा, ‘सबसे पहले आप पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर और रमीज रजा के साथ कमेंटरी बंद कीजिए।’ हेमंत चौधरी ने लिखा, ‘कृपा करके आप भारत के वीर वेबसाइट को शेयर कीजिए।’ वैभव श्रीवास्ताव ने अपने अकाउंट पर लिखा, ‘ट्वीट महाराज की जय हो, कुछ तो गौतम गंभीर से सीखिए भाई जी या सिर्फ ट्वीट में ही मस्त रहियेगा?’

साद नाम के ट्वीटर यूजर ने सहवाग के ट्वीट को महज जोक करार दिया। इम्तियाज क शम्स ने लिखा, ‘पूरे सम्मान के साथ कहना चाहूंगा कि आपको भारतीय सेना को सलाह देने की जरूरत नहीं है क्योंकि इंडियन आर्मी खुद जानती है कि ऐसे हालातों का सामना कैसे करना है।’ केतन कुमार लाल ने लिखा, ‘आईपीएल में एक ऐसा प्लेयर नहीं है जिसने अभी तक शहीदों के परिवार को किसी भी तरह की सहायता देने की बात कही हो।’ सुमित पारते लिखते हैं कि तुम सिर्फ लिखते ही रहना, सेना के लिए कुछ करना मत। वीवेक ने सहवाग को सलाह देते हुए कहा, ‘आप खुदी ही बॉर्डर पर अपना बल्ला लेकर चले जाइये।’

बता दें कि एक मई 2017 को कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप दो फॉरवर्ड पोस्ट्स पर पाकिस्तान सेना की तरफ से रॉकेट और मोर्टार के गोले दागे गए। इसके साथ ही इस देश ने दो पोस्ट्स के बीच पेट्रोल ऑपरेटिंग पर बैट एक्शन भी किया। पाकिस्तान सेना इतने में ही नहीं रुकी उसने कायरतापूर्वक भारतीय सेना के दो जवानों के शवों के बर्बरता भी की।

https://twitter.com/imthiyaz_khan/status/859301956304510976

https://twitter.com/SumitParte8/status/859299792928878593

https://twitter.com/being_secular1/status/859278316179791872