साल 2016 में अपने शानदार, मजेदार और हाजिर जवाब ट्वीट्स के जरिए वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट फैंस के दिल पर राज किया। वीरेंद्र सहवाग ने अपने खास अंदाज में लोगों को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनका दिल जीता। वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर अपने हाजिर जवाब और मजाकिया अंदाज के दम पर अपनी एक अलग फैन फॉलोविंग बनाई है। लोगों को किसी क्रिकेट खिलाड़ी या बड़ी पर्सनैलिटी के जन्मदिन पर वीरेंद्र सहवाग की ट्वीट का इंतजार रहता है। उन्होंने मजेदार ट्वीट्स करते रहते हैं वह लोगों का दिल जीत लेता है। असहवाग के शानदार ट्वीट की वजह से ट्विटर पर सहवाग के फॉलोअर भी बढ़ने लगे हैं। ट्विटर पर सहवाग के फालोअर 80 लाख से भी ज्यादा हो गए हैं और हाल में सहवाग ने इसके बारे में ट्वीट करते हुए लोगों का धन्यवाद भी दिया था।
अब सहवाग ने पाकिस्तान के महान आॅफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक को अपने खास अंदाज में ट्विटर पर शुभकामना संदेश दिया है। वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे डियर, स्टे ब्लेस्ड एंड थैंक्यू फॉर द मेमरीज। एन्जॉय वॉचिंग दिस इन लूप।’ दरअसल, सहवाग ने सकलैन को जन्मदिन की बधाई तो दी लेकिन, साथ ही उन्होंने उनकी गेंदबाजी की धुनाई की वीडियो भी शेयर की। वीरेंदर सहवाग ने जो वीडियो शेयर की वह मुल्तान में खेली गई उनकी 309 रन की पारी की वीडियो थी। उस मैच में सहवाग ने अपना तिहरा शतक सकलैन मुश्ताक की गेंद पर छक्का जड़कर पूरा किया था। इसीलिए सहवाग ने सकलैन को धन्यवाद देते हुए लिखा, ‘इस यादगार लम्हें के लिए शुक्रिया, मैं इसे बार बार देखकर खुश होता हूं।’
विश्व क्रिकेट में सकलैन मुश्ताक को ‘दूसरा’ के जनक माना जाता है। सकलैन मुश्ताक ने पाकिस्तान के लिए खेलते हुए 49 टेस्ट मैचों में 208 विकेट चटकाए, जिसमें उन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में 13 बार पांच या उससे अधिक विकेट चटकाए और 3 बार टेस्ट मैच में 10 या उससे अधिक विकेट हासिल किया। वहीं, उन्होंने 169 वनडे मुकाबलों में 288 विकेट चटकाए। उन्होंने अपना टैस्ट डेब्यू 8 सितंबर, 1995 में श्रीलंका के खिलाफ पेशावर में किया था। साल 2004 में मुल्तान में भारत के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला। इसी मैच में वीरेंदर सहवाग ने सकलैन मुश्ताक की गेंद पर छक्का जड़ अपना तिहरा शतक पूरा किया था।
A very happy birthday dear @Saqlain_Mushtaq .
Stay blessed and Thank you for the memories. Enjoying watching this in loop. pic.twitter.com/QOryy3L2TF— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 29, 2016
Hahaha wicked ??
And one of my top ten memories of the great game; a 6 to get to maiden 300 that too in Pakistan.
Wow https://t.co/8OVBszSUTq— atul kasbekar (@atulkasbekar) December 29, 2016
तब भी सिक्स मारा और आज भी https://t.co/8Y14eYajO3
— Bal Krishn Birla (@bkbirla) December 29, 2016

