क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर लिए हैं। कैफ ने यह उपलब्धि रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की ओर से त्रिपुरा के खिलाफ खेलते हुए हासिल की। कैफ के नाम पर अब 198 टेस्ट की 275 पारियों में 10,001 रन हो गए हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास कॅरियर में 19 शतक व 58 अर्द्धशतक लगाए हैं और सर्वाधिक स्कोर 202 नाउआउट है। 39.84 के औसत से रन बनाने वाले कैफ मूलत: उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके मोहम्मद कैफ को दुनिया के शानदार फील्डर्स में गिना जाता है। अब छत्तीसगढ़ की कप्तानी कर रहे कैफ को इस उपलब्धि पर दिग्गज खिलाड़ियों ने बधाई दी है। मशहूर विस्फोटक बल्लेबाज विरेंदर सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, ”10,000 फर्स्ट क्लास रन बनाने पर मोहम्मद कैफ को बधाई। दौड़-दौड़ के ही भागे होंगे, क्या पकड़म-पकड़ाई आपका दूसरा पसंदीदा खेल है?” सहवाग ने मोहम्मद कैफ को मेहनती खिलाड़ी का तमगा भी दिया है। कैफ ने भी सहवाग के ट्वीट के जवाब में लिखा, ”हाहाहा थैक्स वीरू। आपकी तरह चौके-छकके से 80 पर्सेंट रन बनाना और छक्के से 300 करना तो किसी के बस की नहीं है।”
भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले ने भी कैफ को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी हैं। तेंज गेंदबाज इरफान पठान ने लिखा, ”एक ऐसा व्यक्ति जो भारतीय टीम की फील्डिंग को नए मुकाम पर ले गया , 10,000 फर्स्ट क्लास रन पूरे कर लिए हैं। बधाई हो कैफ।” वहीं भारतीय टीम के सदस्य रोहित शर्मा ने लिखा, ”भारत के फील्डिंग मेसी, फेडरर, जोंटी को बधाई। आप छत्तीसगढ़ के कई क्रिकेटर्स के लिए प्रेरणा हैं।”
Hahaha,thanks Viru.
Aapki tarah Chauke Chakke Se 80% run banana, aur chakke Se 300 karna to kisi ke bas ki nahi hai. https://t.co/Op9mTobdgB— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) October 9, 2016
Thank you mere Bhai.
A man who has won hearts with his swing and smile. https://t.co/YmGDOz0JEA— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) October 9, 2016
Thank you Anjum ? https://t.co/Llx99sWB7n
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) October 9, 2016
Thank you Bhajji ? https://t.co/t1HRUKQwHl
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) October 9, 2016
READ ALSO: 4 बार सीमा पार करके भारत दे चुका सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम, दो बार काटकर लाए PAK सैनिकों के सिर
पिछले दिनों कैफ ने लोगों से अपील करते हुए ट्वीट किया था, ‘सभी जवानों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। यदि ट्रेन या बस में आप किसी जवान को देखें और उसके पास सीट न हो तो कृपया अपनी सीट उसे दे दें।’