Royal Challengers Bangalore, AB de Villiers-Virat Kohli: इंइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आठ साल तक एक ही टीम के लिए खेलने वाले पूर्व दक्षिण अफ्रीकी स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और भारतीय कप्तान विराट कोहली अच्छे दोस्त माने जाते हैं। डिविलियर्स ने स्पोर्ट्स 24 को दिए अपने इंटरव्यू में विराट कोहली की जमकर तारीफ की। डिविलियर्स ने कहा, ‘पिछले कुछ समय से विराट कोहली लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और मुझे लगता है कि यह सिलसिला आगे भी अभी चलता रहेगा। मैं पिछले 8 सालों से उनके साथ खेल रहा हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि आप इस खिलाड़ी के अंदर से कभी भी क्लास बाहर नहीं निकाल सकते हैं। हालांकि, वह भी एक इंसान ही हैं और दूसरे खिलाड़ियों की तरह उन्हें भी करियर में कई बार उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरना होगा। विराट कोहली मानसिक तौर पर बेहद मजबूत खिलाड़ी हैं और वह यही खूबी उन्हें मौजूदा समय में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी बनाता है।’

डिविलियर्स ने आगे वर्ल्ड कप को लेकर कहा, ‘इस साल भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें वर्ल्ड कप जीतने की बड़ी दावेदार होंगी। मैंने बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है और मुझे पता है कि इस टूर्नामेंट में खेलना कितना मुश्किल भरा काम होता है। किसी दूसरे टूर्नामेंट के मुकाबले वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों पर बेहतर प्रदर्शन करने का अधिक दबाब होता है। मुझे उम्मीद है कि इस साल दक्षिण अफ्रीका की टीम भी इस टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन करेगी।’

पिछले साल मई में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले डिविलियर्स अब सिर्फ टी20 लीगों में हिस्सा ले रहे हैं। इस सीजन एक बार फिर वह विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी के लिए खेलते नजर आएंगे। आईपीएल में आरसीबी की टीम अब तक फाइनल जीतने में नाकाम रही है। ऐसे में विराट कोहली इस सीजन खिताब अपने नाम करना चाहेंगे।