कोरोना वायरस की जंग में अब हर कोई खुलकर डॉक्टर्स और पुलिस को सलामी दे रहे हैं। पुलिस की धूमिल छवि इस महामारी के प्रकोप के दौरान काफी सम्मानीय बन चुकी है। इस जानलेवा वायरस से कई पुलिस वाले और डॉक्टर्स अपनी जान गवां चुके हैं। बावजूद इसके अब भी डॉक्टर्स की टीम और पुलिस फोर्स पूरी ईमानदारी के साथ अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है। अब इनके समर्थन में खिलाड़ी भी सामने आए हैं। हाल ही में विराट कोहली और जहीर खान ने भी अपने सोशल अकाउंट डीपी महाराष्ट्र पुलिस को सपोर्ट करना शुरू किया है।
दरअसल, टीम इंडिया के कैप्टन ने महाराष्ट्र पुलिस के लोगो की डीपी लगाई है। कोहली ने ट्वीटर पर लिखा, ‘महाराष्ट्र पुलिस आपदाओं, हमलों और मुश्किल समय में राज्य के नागरिकों के साथ खड़ी है। आज जब वे कोरोना के खिलाफ युद्ध का नेतृत्व कर रहे हैं, तो मैंने ट्विटर पर महाराष्ट्र पुलिस के लोगो को अपनी डीपी बनाने का फैसला किया है।’ उन्होंने अपने फैंस से भी ऐसा करने का अनुरोध किया।
Maharashtra Police has stood by citizens through calamities, attacks & disasters. Today as they lead the war against Corona on the streets, I’ve decided to celebrate them by changing my DP here on Twitter to the Maharashtra Police logo. Join me in this endeavour
— Virat Kohli (@imVkohli) May 10, 2020
कोहली के इस पोस्ट पर कई फैंसनकी तारीफ कर रहे हैं जबकि एक प्रशंसक ने लिखा, आप क्रिकेट खेलो राजनीति में न पड़ो। तमाम कोहली का पोस्ट कर महाराष्ट्र पुलिस को ट्रोल कर रहे हैं और कोहली के समर्थन करने पर भी नाराजगी जता रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही महाराष्ट्र में दो साधुओं की हत्या हुई थी।
Yes sir, I am agree. Maharashtra police is the best. They also saved these two Saadhus from a murderous mob in Palghar few days back. My salute.
Paid promotion..pic.twitter.com/rfw4hHyM69— Ashish Saraswat (@loviiashi) May 10, 2020
कोहली के अलावा जहीर खान और सूर्यकुमार यादव ने भी महाराष्ट्र पुलिस का लोगो अपनी डीपी में लगाया है। बता दें कि इससे पहले कोहली की वाइफ ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने मुंबई पुलिस के कल्याण के लिए 10 लाख रुपये डोनेट भी किए थे। मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने शनिवार को बताया कि विराट और अनुष्का ने 5-5 लाख रुपये डोनेट किए हैं।
गौरतलब है कि देश के 67,684 मामलों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। 11 करोड़ की जनसंख्या वाले राज्य में 22,171 लोग कोरोना की चपेट में हैं। अकेले मुंबई में 13 हजार से ज्यादा लोग महामारी का शिकार हो चुके हैं। पुणे में 2,679, ठाणे में 2,448 कोविड-19 के मामले हैं। इनके अलावा औरंगाबाद, नासिक, पालघर, नागपुर और इन शहरों सटे लगभग हर गांव और टाउन में जानलेवा वायरस ने दस्तकी दी हुई है। राज्य के पुलिस वाले भी इस वायरस की चपेट में तेजी से आ रहे हैं।
