भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार (17 फरवरी) को देश के खिलाड़ियों से अपने सपनों पर पूरा विश्वास करने और उन्हें हासिल करने के लिये कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। कोहली ने 49वीं अखिल भारतीय केंद्रीय राजस्व खेल प्रतियोगिता 2016-17 के समापन समारोह में कहा, ‘अगर मेरे शब्द कुछ मदद कर सकते हैं तो मैं हर खिलाड़ी और यहां मौजूद हर व्यक्ति से यही कहना चाहूंगा कि यदि आप विश्वास कर सकते हैं तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं। मैं इस स्लोगन को जीता हूं। मैं अपनी जिंदगी का हर दिन इस अहसास के साथ जीता हूं और आप क्या हासिल कर सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है और आपके साथ भी ऐसा हो सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर आप इसके बारे में सोचते हो और खुद पर भरोसा रखते हो कि आप इसके हासिल कर सकते हो।’ कोहली ने महिला पहलवान बबिता और गीता फोगाट की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘हाल में दो बहनों की कहानी देखी। दिल छूने वाली। छह बहनें लेकिन आप दोनों ने देश के लिये बड़ी उपलब्धियां हासिल की।’
कप्तानी में सुधार पर बोले कोहली, खिलाड़ियों ने ही मुझे ऐसा कप्तान बनाया है
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार (13 फरवरी) को बांग्लादेशी टीम के खिलाफ सपाट पिच पर अच्छी गेंदबाजी करने के लिये अपने गेंदबाजों की प्रशंसा की। भारत ने एकमात्र टेस्ट में बांग्लादेश को 208 रन से शिकस्त दी और यह मैच पांच दिन तक चला जबकि मेहमान टीम के दर्जे को देखते हुए इसके जल्दी समाप्त होने की उम्मीद थी। इस जीत से भारत ने लगातार 19 टेस्ट में जीत दर्ज करने की लय जारी रखी। यह पूछने पर कि पिछले 19 टेस्ट में उन्होंने कप्तानी में कितना सुधार किया है तो कोहली ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो खिलाड़ी ही आपको ऐसा कप्तान बनाते हैं, जैसे आप हैं। सच कहूं तो कोई भी जानता है कि मैदान कैसे सजाया जाये, लेकिन आपको सुनिश्चित करना होता कि आप टीम की ऊर्जा को बरकरार रखने की जिम्मेदारी लो।’ उन्होंने कहा, ‘मैं खुद को मैदान में ऊर्जावान रखता हूं ताकि अन्य खिलाड़ी जान सकें कि उन्हें विकेट हासिल करना है।’
