IND vs BAN, 2nd Test, Bangladesh tour of India, 2019: भारत ने पहले डे-नाइट टेस्ट में बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हराकर घरेलू सरजमीं पर लगातार 12वीं सीरीज जीती। बांग्लादेश ने तीसरे दिन दूसरी पारी छह विकेट पर 152 रन से शुरू की और तब वह 89 रन से पिछड़ रही थी। इससे घरेलू टीम के लिए जीतने की औपचारिकता पूरी करना बस समय की बात थी। कप्तान विराट कोहली की टीम ने यह काम 50 मिनट से भी कम समय में पूरा कर लिया जिससे उन्होंने पारी की लगातार चौथी जीत अपने नाम की और वह ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई। इस मैच के दौरान बांग्लादेश के कई खिलाड़ी चोटिल भी हुए। लिटन दास की जगह बल्लेबाजी करने आए मेहदी हसन ने मैच के दौरान एक ऐसा शॉट लगाया जिसे देख हर कोई हैरान रह गया।
दरअसल, मोहम्मद शमी की गेंद मेहदी हसन के बल्ले को छूती हुई सिक्स के लिए स्टेडियम में चली गई। हसन के इस अजीबो गरीब शॉट को देखकर कप्तान कोहली भी हैरान रह गए। इस शॉट के बाद कोहली सिर पकड़ते हुए मुस्कुराते नजर आए। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने शॉट पर हैरानी जताई। मुशफिकुर रहीम को छोड़कर बांग्लादेश के बल्लेबाज एक बार फिर भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं कर सके और पूरी टीम 41.1 ओवर में 195 रन पर सिमट गई।
पहले दिन टीम 106 रन पर सिमट गई थी। इस सीरीज में 2-0 की जीत से भारत ने 120 अंक जुटाकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में अपनी बढ़त भी बढ़ा ली। भारत ने इंदौर में सीरीज के शुरूआती मैच में पारी और 130 रन से मात दी थी। गुलाबी गेंद के इस एतिहासिक टेस्ट के लिये ईडन गार्डन्स बेहतरीन मेजबान रहा जिसमें तीनों दिन स्टेडियम खचाखच भरा रहा। इससे उस समय की याद ताजा हो आयी जब टेस्ट क्रिकेट काफी लोकप्रिय हुआ करता था लेकिन मैदान पर प्रतिस्पर्धा की कमी इस मैच को लेकर चल रही हाइप के जरा भी करीब नहीं पहुंच सकी।


