भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वनडे में दो नई गेंद इस्तेमाल करने के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियम की आलोचना की थी। सचिन के बाद कई खिलाड़ी इस बहस में शामिल हो गए और इसे गलत बता रहे हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी सचिन का साथ देते हुए वनडे मैचों में दो नई गेंदों के इस्तेमाल को गलत बताया है। कोहली ने आयरलैंड-इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले मीडिया से कहा, ‘मैंने दो नई गेंदों के बारे में चल रही बहस के बारे में पढ़ा है। मैं इस बात से सहमत हूं कि यह गेंदबाजों के लिए काफी क्रूर है। इसके कारण गेंदबाजों की तरफ से आक्रामक क्रिकेट का हिस्सा कम रह गया है। मैंने वनडे क्रिकेट तब खेली है जब सिर्फ एक गेंद का इस्तेमाल हुआ करता था और दूसरे हाफ में रिवर्स स्विंग बहुत बड़ा कारण होती थी। ईमानदारी से कहूं तो दो गेंदों से गेंदबाजी करना गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल है।’ इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार युनूस ने भी सचिन का समर्थन किया है। उन्होंने लिखा, ‘यही वजह है कि अब आक्रामक तेज गेंदबाज नहीं निकलते। सभी रक्षात्मक खेलते हैं। सचिन की बातों से मैं पूर्ण रूप से सहमत हूं। रिवर्स स्विंग लुप्त ही हो गई है।

वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी अपनी परेशानी को सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ शेयर किया और इसका विरोध किया। बता दें कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वनडे में दो नई गेंद इस्तेमाल करने के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियम को तबाही का साधन करार दिया। सचिन का यह बयान हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वनडे में बने सर्वोच्च स्कोर के बाद आया है।
Reason why we don’t produce many attacking fast bowlers..They all very defensive in their approach…always looking for change ups..totally agree with you @sachin_rt reverse swing is almost vanished.. #SAD https://t.co/hPHoMXujcr
— Waqar Younis (@waqyounis99) June 21, 2018
इंग्लैंड ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में छह विकेट पर 481 रन का वनडे इतिहास का सर्वोच्च स्कोर बनाया था। अगले मैच में आस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 312 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसे मेजबान टीम ने 44.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। सचिन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “वनडे में दो नई गेंदों का इस्तेमाल तबाही का साधन जैसा है। गेंद को इतना समय ही नहीं मिल पाता है कि रिवर्स स्विंग मिल सके। हमने डैथ ओवरों में काफी समय से रिवर्स स्विंग नहीं देखी है।”
Could it be said any better? – don’t think so!
— Mitchell McClenaghan (@Mitch_Savage) June 22, 2018