भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखा चुके हैं। लेकिन इन दिनों वे अपने फिट शरीर को भी तस्वीरों के जरिए अपने प्रशंसकों के साथ साझा कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर 31 जनवरी को कोहली ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वे बिना शर्ट के नज़र आ रहे हैं।
कोहली की इस तस्वीर को अब तक 3767 कमेंट्स और 91 हजार 800 लाइक्स (2 फरवरी, 3:30 pm तक) मिल चुके हैं। तस्वीर के साथ कोहली ने लिखा है, “Too many questions on why i took it off. Here it is again” । इसके साथ ही कोहली हाथ में मोबाइल लिए सेल्फी भी ले रहे हैं।
गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में संपन्न टी20 श्रृंखला में कोहली शानदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने तीन अर्धशतकों की मदद से 199 की औसत के साथ 199 रन बनाए। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द सीरीज’ के खिताब से नवाजा गया।