अगर आप आईपीएल टीम के कप्तान हों और आपकी टीम के लिए सत्र बहुत ही खराब गया हो, आपका व्यक्तिगत प्रदर्शन भी उस स्तर का नहीं रहा हो जिसकी आपसे अपेक्षा की जाती है और आपको कुछ दिनों बाद ही एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने देश की राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करना हो? भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने करके बताया है कि ऐसे समय पर क्या किया जा सकता है। उन्होंने 280 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से कार दौड़ाने का काम किया है। 1 जून से भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है, इससे पहले विराट कोहली ने ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशल सर्किट रेसिंग ट्रैक पर 280 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से कार दौड़ाया है। विराट कोहली हाल ही में कंधे की चोट से उबरे हैं। उन्होंने आॅडी 8 स्पोर्ट्स कार से स्पीड की बांधा को तोड़ते हुए कांटा 280 किमी प्रतिघंटा के पास पहुंचा दिया। हालांकि, विराट कोहली इससे भी तेज कार दौड़ा सकते थे, लेकिन कार की स्पीड लिमिट ही इतनी थी, ऐसा खुद विराट ने कहा।
उन्होंने कहा, ‘मैंने इससे पहले भी एक बार 290 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से कार दौड़ायी है। हालांकि, मैं घबरा गया था। मैं आखिरी समय पर गाड़ी को उस तरीके से कंट्रोल नहीं कर सकता जैसे प्रोफेशनल ड्राइवर्स करते हैं। कोहली ने यह बातें द टाइम्स आॅफ इंडिया को दिए गए वर्जन में कहीं। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट से जुड़े सवालों पर जवाब नहीं दिया। वह आईपीएल में अपनी टीम के खराब प्रदर्शन को भूलना चाहते थे, इसलिए उन्होंने क्रिकेट से जुड़े सवालों को तरजीह नहीं दी। गौरतलब है कि पिछले साल की उपविजेता टीम आरसीबी इस बार अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर रही। विराट कोहली दिल्ली में अपना समय बिता रहे हैं और इसको लेकर वो काफी प्रसन्न भी हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं यहां बड़ा हुआ हूं। मैंने यहीं क्रिकेट खेला है। मेरा परिवार यहां रहता है। इसलिए दिल्ली से मेरी काफी यादें जुड़ी हुई हैं। मैं जब भी दिल्ली में होता हूं, पुरानी यादों में खो जाता हूं और हर उस स्थान पर जाता हूं जहां बचपन में या अपने क्रिकेट कोचिंग के दिनों में जाया करता था।’
भारतीय कप्तान ने दिल्ली के साथ अपना दिल का रिश्ता बताया। उन्होंने दिल्ली की ट्रैफिक पर चिंता भी जाहिर की। उन्होंने बताया कि मैं जब दिल्ली में होता हूं तो घर पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करता हूं। गाने सुनता हूं। हालांकि, कारों और उनको अधिकतम स्पीड तक दौड़ाने की बात जहां तक है, विराट कोहली भारतीय सड़कों पर बने गड्ढों को लेकर खुश नहीं हैं। उन्होंने सुरक्षित ड्राइविंग के लिए भी लोगों से अपील की। उन्होंने कहा, ‘यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। मैं लोगों से सुरक्षित ड्राइविंग के लिए अपील करता रहा हूं। मैंन लोंगों से शराब पीकर गाड़ी ना चलाने के लिए भी अपील करता हूं। उन्हें सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। यह देखना काफी निराशाजनक होता है कि लोग ट्रैफिक नियमों को नहीं मानते हैं। यह एक जिम्मेदार नागरिक को परेशान करता है। याद रखिए, आपकी एक गलती कई दूसरे लोगों पर भारी पड़ सकती है।’

