भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए साल 2016 उपलब्धियों भरा रहा। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया इस साल अपराजेय रही और उसने वेस्ट इंडीज, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को हराया। रन बनाने में भी कोहली ने कई रिकॉर्ड तोड़े। इस साल क्रिकेट टूर्नामेंट में उनके नाम सबसे ज्यादा रन रहे। इसी साल उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए। कोहली जिस तरह की ऊर्जा से क्रिकेट मैदान पर भरे रहते हैं वह किसी से छुपी नहीं है। वे जीत के लिए प्रयास करते रहते हैं और इस दौरान अपनी भावनाएं जताने से भी नहीं चूकते हैं। लेकिन साथी खिलाडि़यों से मजाक करने में भी पीछे नहीं रहते। हाल ही में समाप्त हुई इंग्लैंड सीरीज के दौरान चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला। स्कूपव्हूप की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में कोहली जयंत यादव के साथ मस्ती करते दिखाई देते हैं।
इस वीडियो के अनुसार भारतीय टीम इंग्लैंड को पहली पारी में समेटने के बाद विराट कोहली के नेतृत्व में ड्रेसिंग रूम में लौट रही होती है। वहां पर बैठे बाकी खिलाड़ी तालियां बजाकर टीम का स्वागत करते है। इसी दौरान कोहली छोटा सा टॉवेल निकालते हैं और जयंत के प्राइवेट पार्ट की ओर मारते हैं। इससे एकबारगी तो जयंत सकपका जाते हैं और लेकिन तुरंत संभलते हुए बचाव करते हैं। वहीं कोहली सीधे निकल जाते हैं जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो। स्कूपव्हूप ने वीडियो को मजेदार बनाने के लिए आखिरी में अनुष्का शर्मा को भी जोड़ दिया।
गौरतलब है कि जयंत यादव के अंतरराष्ट्रीय कॅरियर की यह पहली ही टेस्ट सीरीज थी। इसमें उन्होंने तीन टेस्ट में नौ विकेट लिए और 73.66 की औसत से 221 रन बनाए। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। जयंत यादव मूलत: हरियाणा के रहने वाले हैं।

