भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उनकी नैसर्गिक आक्रामकता को नियंत्रित करने और क्रिकेटर तथा व्यक्ति के रूप में उनके विकास में मदद का श्रेय राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले को दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने कहा, ‘कुछ हद तक, हां। मैं पहले ही इन चीजों पर लगातार काम कर रहा था। मैं अपनी गलतियों से सीखना चाहता था और व्यक्ति के रूप में विकास करना चाहता था। अनिल भाई ने अपने अनुभव से इसे कहीं बेहतर तरीके से नियंत्रित किया।’ उन्होंने कहा, ‘वह भी अपने दिमाग से काफी आक्रामक खिलाड़ी हैं। लेकिन उन्हें पता है कि इस आक्रामकता का कब इस्तेमाल करना है और कैसे इसे नियंत्रित करना है। इसलिए इस पहलू में उन्होंने मेरी थोड़ी मदद की।’ कोहली ने कहा कि इस पूर्व भारतीय कप्तान की मदद से भारतीय गेंदबाज विकेट लेने के मामले में और अधिक आक्रामक हो गए हैं।
‘विराट कोहली एंड कंपनी मैदान की हर चुनौतियों से निपटने के काबिल’
भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले ने मंगलवार (21 फरवरी) को कहा कि यह देखना संतोषजनक है कि विराट कोहली एंड कंपनी मैदान के अंदर और इसके बाहर की चुनौतियों से निपटने में आत्मनिर्भर बन गयी है। कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार (23 फरवरी) से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे पिछले 10 महीने से इस युवा टीम के साथ काम करने का मौका मिला। इस टीम को आगे बढ़ते हुए देखना अच्छा है और इसके साथ हालात को समझकर उनका हल निकालना अच्छा लगता है। आप टीम को सक्षम बनाना चाहते हो और नहीं चाहते कि वे सलाह के लिये दूसरों पर निर्भर रहे।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की जिसमें खिलाड़ी मैदान के अंदर और बाहर भी हल निकाल सकें।’
कुंबले ने कुछ व्यक्तिगत प्रदर्शन की भी प्रशंसा की जिसमें ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का सबसे तेज 250 टेस्ट विकेट हासिल करने वाला गेंदबाज बनना शामिल है। उन्होंने कहा, ‘इनमें से कुछ ने 40-45 टेस्ट मैच खेले हैं। विराट ने 50 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं। खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत उपलब्धियां भी हासिल कीं। इन सभी ने कुछ न कुछ उपलब्धियां हासिल की लेकिन कुछ अश्विन जैसे खिलाड़ी टेस्ट इतिहास में सबसे तेजी से 250 विकेट हासिल करने वाला गेंदबाज बना, जो शानदार है।’ कुंबले ने कहा, ‘टीम में इस तरह के प्रदर्शन होना सचमुच अच्छा है और मैं सचमुच खुश हूं कि मुझे इन सभी के साथ काम करने का मौका मिला।’
