स्पोर्ट्स में पहले फैन्स फुटबॉल प्लेयर्स के लुक को कॉपी किया करते थे, लेकिन अब समय बदल गया है। क्रिकेटर्स भी उतने ही स्टाइलिश हो गए हैं। इसी का नजारा गुजरात और बेंगलुरु के बीच हुए आईपीएल मैच में देखने को मिला, जब रवींद्र जाडेजा एक नए ही अवतार के साथ मैदान पर उतरे। 18 अप्रैल को गुजरात लॉयन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला गया था। जाडेजा जो अकसर कर्ली बालों और घनी दाढ़ी में दिखते थे, अब वह मूछों और डकटेल बीयर्ड स्टाइल में नजर आए। उनका हेयरस्टाइल भी बदला-बदला नजर आया। कर्ली बालों की जगह अब उन्होंने बाल स्ट्रेट करा लिए हैं। जाडेजा ने अपने नए लुक का एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है, जिसमें पहले वो अपने पुराने लुक में दिखते हैं और अचानक नए स्टाइलिश लुक में आ जाते हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है-अब मैदान पर गेम को बदलने की जरूरत है और ड्रेसिंग रूम में लुक को।

लेकिन शायद जाडेजा का नया लुक अभी तक बाकी खिलाड़ी पचा नहीं पाए हैं। आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर एक तस्वीर पोस्ट की गई है, जिसमें मैच के बाद खिलाड़ी मौज-मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली, गुजरात लॉयन्स के प्रवीण कुमार और रवींद्र जाडेजा हैं और कोहली जाडेजा की तरफ इशारा करते हुए हंस रहे हैं। हालांकि यह तो साफ नहीं है कि विराट आखिर हंस क्यों रहे थे, लेकिन एेसा लग रहा है कि शायद विराट को जाडेजा का नया लुक फनी लगा। हो सकता है कि जाडेजा के बाद अब बाकी क्रिकेटर्स भी अपने नए लुक पर विचार करें।

ये देखिए जाडेजा का नया लुक:

यहां देखें वीडियो :

https://twitter.com/imjadeja/status/854317073350234112