भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के मजाकिया कैरेक्टर के बारे में उनके फैन्स पहले से जानते हैं। हालांकि, वह इंडियन टेस्ट टीम के कप्तान भी हैं लेकिन इस बात को वह अपने मजाकिया लहजे के बीच में कभी नहीं आने देते। अपने साथियों के साथ उनके मजाक के काफी किस्से सुने गए हैं। कुछ ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में विराट कोहली भारतीय बॉलर जसप्रीत बुमराह का ‘मजाक’ उड़ाता नजर आए। दरअसल, सामने आए वीडियो में कोहली जसप्रीत के बॉलिंग एक्शन की नकल उतारने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि यह साल विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह दोनों के लिए ही काफी अच्छा रहा है। जसप्रीत ने एक साल में टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। वहीं कोहली भी टेस्ट और वनडे दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं। तीन मैचों में से भारत दो मैच जीत चुका है। भारत दूसरा मैच 6 रन से हार गया था। लेकिन इसके बाद तीसरे मैच में भारत ने शानदार वापसी की थी। उस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 154 रन बनाए थे। भारतीय टीम का हर प्लेयर इस वक्त फिट और पूरी फॉर्म में नजर आ रहा है। इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी हुई थी। भारत ने तीनों मैच जीतकर किवियों का क्लीन स्वीप कर दिया था। वनडे में भी भारत मजबूत नजर आ रहा है।

इस तरह की  बाकी ट्रेंडिंग खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

देखिए वीडियो-

https://youtu.be/TVXfV5OOhYk