भारतीय क्रिकेट टीम के ‘रन मशीन’ बन चुके विराट कोहली सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। वजह बनी फेसबुक पर डाली गई एक पोस्ट जिसमें वे एक डिनर टेबल पर बैठे नजर आ रहे हैं और उनके सामने कई तरह के डिशेज की प्लेटें रखी हुई हैं। विराट के इस फेसबुक पोस्ट से वे अपने प्रशंसकों के निशाने पर आ गए हैं। अभी तक (16 जून दोपहर 1 बजे) इस पोस्ट को 658 हजार लाइक्स मिल चुके हैं और इसे 2,586 बार शेयर किया जा चुका है।
विराट के लिए कुछ इस तरह के कमेंट्स आए
एक ने कहा, ‘क्या तुम्हें किसी ने नहीं सिखाया कि जितना खा सको उतना ही लेना चाहिए…? वैसे आप एक अच्छे व्यक्ति हो, बूढ़े कमजोर लोगों को सहारा दिया है। कृपया उनलोगों की भी सोचना जिन्हों भूखे पेट सोना पड़ता है।’
एक ने लिखा, ‘रोज़ा भी रख लिया कर।’
एक आलोचक ने लिखा, ‘मेरा आपसे ये निवेदन है कि इस भोजन को गरीबों के लिए दें। आप एग्जोटिक लाइफ जी रहे हैं… ऐसे लोग जिनके लिए अक वक्त की रोटी जुटा पाना मुश्किल है… कृपया गरीब लोगों की मदद करें… इस कमेंट्स को 6 जून (12.58 PM) 1600 लोगों ने लाइक किया है।’
एक ने लिखा, ‘वी+रेट (Vi+rat)’
जबकि एक ने लिखा, ‘आपके पास पैसा है… आप इस तरह का डिनर हर रोज ले सकते हैं, लेकिन क्या आपने गरीबों के बारे में सोचा… उनके पास एक वड़ा पाव खाने के लिए भी पैसे नहीं हैं.. आप बड़े व्यक्ति हैं… इस तरह का दिखावा न करें…’
इसी तरह एक अन्य ने कहा है, ‘कृपया ये खाना गरीबों को दे दो, वे तुम्हें दुआएं देंगे।’