टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करते हैं, लेकिन उनके दिल में सिर्फ शख्स बसता है, जिसके बारे में आप सभी जानते हैं। जी हां, हम यहां अनुष्का शर्मा की ही बात कर रहे हैं। कोहली पत्नी अनुष्का के लिए अलग-अलग तरह से अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं।
कभी वे क्रिकेट पिच से अपने बल्ले के जरिए फ्लाइंग किस देकर, कभी किसी फोटो पर कैप्शन के जरिए। हालांकि, कभी-कभी वे बिना कुछ लिखे भी अनुष्का के लिए काफी कुछ बयां कर जाते हैं। हाल ही में कोहली ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में टीम इंडिया के कैप्टन हरे-भरे वातावरण में समुद्र किनारे बैठे मोबाइल में मशगूल नजर आ रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में कोहली ने लिखा..”मोमेंट कैप्चर हो गया…फोटो क्रेडिट अनुष्का शर्मा।’
इस एक लाइन की कैप्शन में कोहली ने अनुष्का को अपनी फोटो कैप्चर करना का क्रेडिट देकर लव सिंबल बनाया, बाकी ज्यादा कुछ नहीं लिखा। इस तस्वीर के जरिए बिना कुछ लिखे ही कोहली ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के लिए काफी कुख बयां गए। जैसा कि आप खुद देख सकते हैं कि कोहली ने जो व्हाइट टीशर्ट पहनी है उसमें लेफ्ट साइट पर दिल बना है और इसके नीचे A लिखा है।
यह A अक्षर और टीशर्ट पर बना दिल जाहिर करता है कि कोहली, अनुष्का को कितना प्यार करते हैं। इस टीशर्ट के जरिए वे कहना चाहते हैं कि अनुष्का हमेशा उनके दिल में बसती हैं। तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। कुछ ही घंटे पहले पोस्ट की गई तस्वीर पर अब तक लाखों लाइक्स आ चुके हैं। फैंस कोहली और अनुष्का के रिलेशनशिप गोल की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों अनुष्का-कोहली की हॉलीडे ट्रिप की तस्वीर भी इंटरनेट सेंशेसन बन गई थी, जिसमें दोनों बेहद रोमांटिक अंदाज में दिख रहे थे।