टीम इंडिया कप्तान कोहली के करोड़ों फैंस हैं। क्रिकेट जगत से जुड़े न सिर्फ उनके खेल बल्कि टीम में उनकी कैप्टेंसी को भी पसंद करते हैं। दक्षिण अफ्रीका के मुख्य तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली उन्हें मैदान पर सर्वश्रेष्ठ करने के लिये बढ़ावा देते हैं और सभी प्रारूपों में उनका निरंतर प्रदर्शन सम्मान के लायक है।  रबाडा और कोहली के बीच मैदान पर कई भिड़ंत हो चुकी हैं। तीनों प्रारूपों में भारतीय कप्तान का औसत 50 से ऊपर का है।

जब उनसे पूछा गया कि वह एक ऐसे क्रिकेटर का नाम बतायें जिसका वह काफी सम्मान करते हैं और जो उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिये बढ़ावा देता है तो इस तेज गेंदबाज ने कहा, ”अगर आप वनडे क्रिकेट को देखो तो मैं कहूंगा कि विराट कोहली सबसे ज्यादा निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, वह टेस्ट क्रिकेट में भी निरंतरता बनाये रखते हैं।” रबाडा ने एक चैट शो पर कहा, ”मुझे बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन का भी प्रदर्शन अच्छा लगता है।” चौबीस साल के इस खिलाड़ी 43 टेस्ट में 197 विकेट चटकाये हैं जबकि 75 वनडे मैचों में 117 विकेट हासिल किये हैं।

बात अगर कोहली को लेकर करें तो वे लॉकडाउन में पत्नी अनुष्का संग क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। विरुस्का आए दिन ही एक दूसरे संग सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। ल हाल ही में कोहली ने एक पोस्ट शेयर पत्नी के लिए बेहतरीन लाइनें लिखी थीं। कोहली ने लिखा..अनुष्का कहती हैं, “मुझे लगता है कि विराट और मैं ऐसे इंसान हैं, जो डाइट में यकीन नहीं रखते। हमारी एक लाइफस्टाइल है, जो हैल्दी है। हम हमेशा से ही ऐसे हैं।”

अनुष्का लॉकडाउन में पति का खास ख्याल रख रही हैं। वह कोरोना से बचने के लिए इम्युनिटी बढ़ाने के लिए अलग ही दिनचर्या फॉलोव कर रही हैं। पिछले दिनों उन्होंने एक पोस्ट के जरिए फैंस को भी बताया था कि वे और कोहली कैसे खुद को इस वक्त मजबूत रख रहे हैं।