India vs Australia, Ind vs Aus 4th ODI: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में खेले गए चौथे वनडे में रविवार को शानदार जीत हासिल की। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 358 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन हैंड्सकॉम्ब शानदार 117 रनों की शतकीय पारी और उस्मान ख्वाजा (91) के साथ 192 रन की पार्टनरशिप ने मैच ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 47.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 359 रन बनाए और 13 गेंद शेष रहते 4 विकेट से मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की इस सीरीज में 2-2 से बराबरी भी हासिल कर ली। इस मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पारी के आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर सभी को हैरान कर दिया। दरअसल, पारी के आखिरी ओवर के अंतिम गेंद पर जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी करने आए। बुमराह के सामने पैट कमिंस गेंदबाजी कर रहे थे और भारतीय टीम 350 के स्कोर को पार कर चुकी थी, ऐसे में किसी ने शायद ही सोचा होगा कि बुमराह आखिरी गेंद पर सिक्स लगा देंगे।
कमिंस की गेंद को शानदार अंदाज में खेलते हुए बुमराह ने सामने की ओर लंबा छक्का लगा दिया। बुमराह के वनडे करियर का यह पहला छक्का था। बुमराह के इस शॉट को देख कप्तान विराट कोहली अपनी खुशी नहीं रोक पाए और ड्रेसिंग रूम में ही उछलने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने बुमराह के लिए हंसते हुए तालियां भी बजाई। जसप्रीत बुमराह अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में उनके इस शॉट को देख स्टेडियम में मौजूद फैंस भी हैरान रह गए।
Bumrah’s Home Run gets dressing room jumping #INDvAUShttps://t.co/zOhwx6wn3H
— Deepak (@TaleAndhera) March 10, 2019
वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्टन टर्नर ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। टर्नर ने 43 गेंदों में नाबाद 84 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और ताबड़तोड़ 6 छक्के लगाए। उन्होंने एलेक्स कैरी (21) के साथ छठे विकेट के लिए 86 रन की पार्टनरशिप की। उनकी इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
