आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भले ही विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा हो, लेकिन उनके ब्रैंड वैल्यू में कोई कमीं नहीं आई है। दरअसल, विराट कोहली ने अपनी फीस बढ़ा दी है। विराट कोहली इस समय सफलता के शिखर पर हैं। वह हर दिन नए आयाम छू रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही उन्होंने स्पोर्ट्स ऐसेसरीज बनाने वाली मशहूर वैश्विक ब्रैंड प्यूमा के साथ 100 करोड़ की डील साइन की थी, जिसके तहत उन्हें प्यूमा ने भारतीय मार्केट के लिए अपना ब्रैंड एम्बेसडर नियुक्त किया था। विराट कोहली इतनी बड़ी डील साइन करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए थे। उन्होंने धावक उसैन बोल्ट और फुटबॉलर थियरे हेनरी के क्लब में जगह बनाई थी। हाल ही में उनकी अगुवाई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में मात दी, तो भारत को आईसीसी की टेस्ट गदा भी मिली। गुरुवार को विराट को पद्मश्री सम्मान भी मिला।

अब विराट कोहली ने विज्ञापनों के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है। 28 वर्षीय कोहली अब विज्ञापनों के लिए प्रतिदिन 5 करोड़ की फीस वसूल करेंगे। इसके साथ ही वो सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले भारतीय सेलेब्रिटी बन जाएंगे। कोहली करीब 18 ब्रांड्स के लिए प्रचार करते हैं। विराट कोहली ने सभी नए विज्ञापनों के लिए अपनी फीस बढ़ाकर पांच करोड़ रुपए प्रतिदिन कर दी है। भारत में इस समय कोई भी फिल्मी सितारे या क्रिकेट स्टार इतनी फीस नहीं लेते हैं। इसके साथ ही वह इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टार्स के क्लब में शामिल हो गए हैं। पिछले साल तक विराट कोहली की एक दिन की फीस 2.5-3.5 करोड़ रुपए थी। विराट कोहली ने अपनी फीस पेप्सिको के साथ अपने करार के रिन्यू होने से ठीक पहले बढ़ाई है। इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक पेप्सिको के साथ विराट कोहली अपना करार आगे बढ़ाएंगे या नहीं इस बारे में उनसे जुड़े लोगों ने कुछ बताया नहीं है।

विराट कोहली का काम देखने वाली एजेंसी कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट ने उनकी फीस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि उसकी कोशिश यह रहेगी कि विराट कोहली पेप्सिको से जुड़े रहें। मार्केट के जानकार बता रहे हैं कि विराट कोहली की फीस टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी, शाहरुख खान, रणबीर कपूर और रणबीर सिंह जैसे बॉलीवुड सितारों से भी ज्यादा है। गौरतलब है कि कंपनियां साल में 2 से 4 दिन के लिए सिलेब्रिटी के साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन करती हैं। इन दिनों में सिलेब्रिटी न सिर्फ एड्स की शूटिंग करते हैं, बल्कि सार्वजनिक इवेंट्स, फैंस मीटिंग, प्रेस कॉन्फ्रेंस जैसी तमाम चीजे भी करते हैं। यानी की कोहली पेप्सी के साथ 10 से 20 करोड़ की डील साइन कर सकते हैं। विराट कोहली ऑडी लग्जरी कार, एमआरएफ टायर, टिसॉट वॉच, जिओनी फोन, बूस्ट मिल्क ड्रिंक, कोलगेट टूथपेस्ट जैसे प्रॉडक्ट्स को भी इंडॉर्सकरते हैं।