सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान डेविड वॉर्नर ने रविवार को केकेआर के खिलाफ 59 गेंदों में 8 छक्कों और 10 चौकों के साथ 126 रन बनाए। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत हैदराबाद ने केकेआर को 48 रन से मात दी। वॉर्नर शुरुआत से ही बेहद आक्रामक दिखे। मैदान पर उनके एक-एक शॉट्स का दर्शक जमकर लुत्फ उठाते नजर आए। ट्विटर पर बेहद एक्टिव रहने वाले वीरेंद्र सहवाग भी वॉर्नर की इस पारी के मुरीद हो गए और उन्होंने ट्वीट करते हुए 11वें ओवर में शतक जड़ने पर वॉर्नर को बधाई दी। इसके साथ ही विराट कोहली ने भी इस धाकड़ बल्लेबाज को शुभकामनाएं दीं। इतना ही नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष, सिंगर बाबा सहगल ने भी इस बल्लेबाज की ट्विटर पर जमकर तारीफ की।

डेविड वॉर्नर ने तूफानी बल्‍लेबाजी का प्रदर्शन किया। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में वॉर्नर ने महज 43 गेंदों पर शतक जड़ दिया। इस मैच में शतक के साथ ही वॉर्नर टूर्नामेंट के इस सीजन में 400 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही उनके पास ऑरेंज कैप भी आ गई है। इस बीच शिखर धवन (29) ने बखूबी साथ देते हुए 139 की साझेदारी की।

वॉर्नर 109 आईपीएल मैच में 143.20 की स्ट्राइक रेट के साथ 3832 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 35 अर्धशतक और 3 शतक जड़े हैं। वॉर्नर आईपीएल में 155 छक्के और 382 चौके लगा चुके हैं। वॉर्नर ने इस मैच में 20वीं गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही वो इस सीजन सबसे तेज फिफ्टी बनाने वालों में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।