GOA vs MNP, Round 4, Plate, Ranji Trophy 2019-20: गोवा ने विजेश प्रभुदेसाई के छह विकेट की बदौलत रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के मैच में शुरूआती दिन मणिपुर को 106 रन पर समेट दिया। प्रभुदेसाई की गेंदबाजी के सामने आधे घंटे में ही मणिपुर का स्कोर छह विकेट पर नौ रन हो गया। हालांकि सलामी बल्लेबाज अल बाशिद मुहम्मद ने 43 रन की पारी खेली जिससे टीम उबरकर 100 रन का स्कोर बनाने में सफल रही। इसके जवाब में सुमिरन अमोनकर के 115 रन से गोवा ने पहले दिन के स्टंप तक दो विकेट गंवाकर 225 रनों के साथ 119 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। वहीं दूसरे दिन के टी ब्रेक तक टीम ने 5 विकेट खोकर 501 रन बना लिए हैं। गोवा के कप्तान अमित वर्मा ने भी बल्ले से टीम के लिए अहम योगदान दिया।
अमित वर्मा ने 118 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौको की मदद से टीम के लिए 89 रन जोड़े। टी ब्रेक होने से पहले तक समित पटेल और सूर्यांश प्रभु देसाई गोवा की पारी को संभाले हुए हैं। समित पटेल 91 गेंद में 73 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं सूर्यांश प्रभु देसाई ने 57 गेंदों में 38 रन बना चुके हैं। इन दोनों ही बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी हो चुकी है और दोनों की कोशिश इस साझेदारी को और आगे बढ़ाने की होगी।
प्लेट ग्रुप के एक अन्य मैच में मिजोरम ने पटना में बिहार के खिलाफ स्टंप तक पहली पारी में दो विकेट गंवाकर 310 रन बना लिए। उसके लिए प्रतीक देसाई ने 210 गेंद में 192 रन बनाये जबकि तरूवर कोहली 88 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। तीन अन्य प्लेट ग्रुप मैच में खेल नहीं हो सका।
