Vijay Hazare Trophy 2025-26 LIVE Score Updates: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का तीसरा क्वार्टर फाइनल मंगलवार (13 जनवरी) को बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड -2 में पंजाब और मध्य प्रदेश के बीच खेला जा रहा है। मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। चौथा क्वार्टर फाइनल बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड -1 में दिल्ली और विदर्भ के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। कर्नाटक और सौराष्ट्र सोमवार (12 जनवरी) को सेमीफाइनल में पहुंच गईं। पंजाब बनाम मध्य प्रदेश की विजेता टीम दूसरे सेमीफाइनल में सौराष्ट्र से भिड़ेगी। दिल्ली बनाम विदर्भ की विजेता टीम पहले सेमीफाइनल में कर्नाटक से भिड़ेगी।
पंजाब प्लेइंग इलेवन: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर/कप्तान), हरनूर सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, नमन धीर, नेहाल वढेरा, रमनदीप सिंह, सनवीर सिंह, कृष भगत, सुखदीप बाजवा, मयंक मार्कंडे, गुरनूर बरार।
मध्य प्रदेश प्लेइंग इलेवन: यश दुबे, हिमांशु मंत्री (विकेट कीपर), वेंकटेश अय्यर (कप्तान), रजत पाटीदार, अक्षत रघुवंशी, त्रिपुरेश सिंह, शुभम शर्मा, सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय, आर्यन पांडे, कुलदीप सेन।
Vijay Hazare Trophy, 2025/26
Punjab
55/0 (13.0)
Madhya Pradesh
Play In Progress ( Day – 3rd Quarter Final )
Madhya Pradesh elected to field
दिल्ली प्लेइंग इलेवन: वैभव कांडपाल, प्रियांश आर्य, नितीश राणा, अनुज रावत (विकेटकीपर), मयंक गुसाईं, तेजस्वी दहिया, हर्ष त्यागी, रितिक शौकीन, प्रिंस यादव, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा (कप्तान)
विदर्भ प्लेइंग इलेवन: अथर्व तायडे, अमन मोखड़े, ध्रुव शौरी, रविकुमार समर्थ, यश राठौड़, रोहित बिनकर (विकेटकीपर), हर्ष दुबे (कप्तान), यश कदम, नचिकेत भुटे, यश ठाकुर, प्रफुल्ल हिंगे।
Vijay Hazare Trophy, 2025/26
Delhi
Vidarbha
52/1 (10.2)
Play In Progress ( Day – 4th Quarter Final )
Delhi elected to field
Vijay Hazare Trophy LIVE Score Updates: अथर्व तायडे और ध्रुव शौरी क्रीज पर
विदर्भ ने 10 ओवर में 1 विकेट पर 51 रन बनाए। अथर्व तायडे 29 और ध्रुव शौरी 10 रन बनाकर क्रीज पर। 20 रनों की साझेदारी हुई।
Vijay Hazare Trophy LIVE Score Updates: प्रभसिमरन सिंह और हरनूर सिंह की अच्छी शुरुआत
पंजाब ने अच्छी शुरुआत की है। ओपनर प्रभसिमरन सिंह और हरनूर सिंह ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़ दिए हैं। पंजाब का स्कोर 11.1 ओवर में बगैर विकेट के 51 रन। प्रभसिमरन सिंह 31 और हरनूर सिंह 19 रन बनाकर क्रीज पर।
Vijay Hazare Trophy LIVE Score Updates: पंजाब ने धीमी शुरुआत
पंजाब ने धीमी शुरुआत की है। पंजाब ने 7.4 ओवर में बगैर विकेट के 21 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह 8 और हरनूर सिंह 13 रन बनाकर क्रीज पर।
Vijay Hazare Trophy LIVE Score Updates: नवदीप सैनी ने दिल्ली को पहली सफलता दिलाई
नवदीप सैनी ने दिल्ली को पहली सफलता दिलाई। अमन मोखड़े को पवेलियन भेजा। उन्होंने 12 गेंद पर 6 रन बनाए। अथर्व तायडे 19 और ध्रुव शौरी नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। विदर्भ ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 31 रन बनाए।
Vijay Hazare Trophy 2025-26 LIVE: पंजाब की बल्लेबाजी शुरू
पंजाब की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। हरनूर सिंह और प्रभसिमरन सिंह क्रीज पर। त्रिपुरेश सिंह ने मध्य प्रदेश के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर में 5 रन बने।
LIVE Cricket Score: दिल्ली के खिलाफ विदर्भ की बल्लेबाजी शुरू
दिल्ली के खिलाफ विदर्भ की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। अथर्व तायडे और अमन मोखड़े क्रीज पर। इशांत शर्मा ने दिल्ली के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। मोखड़े 1 और तायडे 1 रन बनाकर क्रीज पर।
Vijay Hazare Trophy LIVE Score Updates: मध्य प्रदेश प्लेइंग इलेवन
यश दुबे, हिमांशु मंत्री (विकेट कीपर), वेंकटेश अय्यर (कप्तान), रजत पाटीदार, अक्षत रघुवंशी, त्रिपुरेश सिंह, शुभम शर्मा, सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय, आर्यन पांडे, कुलदीप सेन।
Vijay Hazare Trophy LIVE Score Updates: पंजाब की प्लेइंग इलेवन
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर/कप्तान), हरनूर सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, नमन धीर, नेहाल वढेरा, रमनदीप सिंह, सनवीर सिंह, कृष भगत, सुखदीप बाजवा, मयंक मारकंडे, गुरनूर बरार।
Vijay Hazare Trophy LIVE Score Updates: विदर्भ प्लेइंग इलेवन
अथर्व तायडे, अमन मोखड़े, ध्रुव शौरी, रविकुमार समर्थ, यश राठौड़, रोहित बिनकर (विकेटकीपर), हर्ष दुबे (कप्तान), यश कदम, नचिकेत भुटे, यश ठाकुर, प्रफुल्ल हिंगे।
Vijay Hazare Trophy LIVE Score: दिल्ली प्लेइंग इलेवन
वैभव कांडपाल, प्रियांश आर्य, नितीश राणा, अनुज रावत (विकेटकीपर), मयंक गुसाईं, तेजस्वी दहिया, हर्ष त्यागी, रितिक शौकीन, प्रिंस यादव, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा (कप्तान)
Vijay Hazare Trophy LIVE Score: दिल्ली ने विदर्भ के खिलाफ गेंदबाजी चुनी
विजय हजारे ट्रॉफी के चौथे क्वार्टर फाइनल में दिल्ली ने विदर्भ के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
Vijay Hazare Trophy 2025-26 LIVE Score: मध्य प्रदेश ने पंजाब के खिलाफ गेंदबाजी चुनी
विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
Vijay Hazare Trophy LIVE Score Updates: मध्य प्रदेश का स्क्वाड
यश दुबे, हिमांशु मंत्री (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर (कप्तान), अक्षत रघुवंशी, त्रिपुरेश सिंह, शुभम शर्मा, रजत पाटीदार, सारांश जैन, शिवांग कुमार, कुमार कार्तिकेय, आर्यन पांडे, हरप्रीत सिंह भाटिया, राहुल बाथम, ऋषभ चौहान, हर्ष गवली, माधव तिवारी, मंगेश यादव, ऋतिक टाडा।
Vijay Hazare Trophy LIVE Score Updates: पंजाब का स्क्वाड
अभिषेक शर्मा (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), हरनूर सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, नमन धीर, रमनदीप सिंह, कृष भगत, हरप्रीत बरार, सुखदीप बाजवा, मयंक मारकंडे, गुरनूर बरार, रघु शर्मा, सनवीर सिंह, सलिल अरोड़ा, उदय सहारन, गौरव चौधरी, जशनप्रीत सिंह, सुमित शर्मा।
vijay hazare trophy live score: विदर्भ का स्क्वाड
अथर्व तायडे, अमन मोखड़े, ध्रुव शौरी, रविकुमार समर्थ, यश राठौड़, हर्ष दुबे (कप्तान), यश कदम, नचिकेत भुटे, शिवम देशमुख (विकेटकीपर), पार्थ रेखाडे, यश ठाकुर, अक्षय वाडकर, दर्शन नालकंडे, शुभम दुबे, गणेश भोसले, दीपेश परवानी, प्रफुल्ल हिंगे।
vijay hazare trophy live score: दिल्ली का स्क्वाड
वैभव कांडपाल, प्रियांश आर्या, नितीश राणा, अनुज रावत (विकेटकीपर), तेजस्वी दहिया, हर्ष त्यागी, ऋतिक शौकीन, प्रिंस यादव, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा, सार्थक रंजन, सिमरजीत सिंह, यश ढुल, रोहन राणा, दिविज मेहरा, अर्पित राणा, आयुष डोसेजा।
Vijay Hazare Trophy 2026 LIVE Score Updates: चौथा क्वार्टर फाइनल
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का चौथा क्वार्टर फाइनल बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड -1 में दिल्ली और विदर्भ के बीच खेला जाएगा।
Vijay Hazare Trophy 2025-26 LIVE Score: विजय हजार ट्रॉफी का तीसरा क्वार्टर फाइनल
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का तीसरा क्वार्टर फाइनल बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड -2 में पंजाब और मध्य प्रदेश के बीच खेला जाएगा।
नमस्कार!
नमस्कार! विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के तीसरे और चौथे क्वार्टर फाइनल के लाइव अपडेट्स में आपका स्वागत है। विजय हजारे ट्रॉफी और खेल जगत से जुड़ी जानकारी के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ बने रहें।
