एक खिलाड़ी के लिए सबसे खुशनुमा अनुभव कोई भी हो सकता है। कोई रिकॉर्ड बनाना या मुश्किल समय में साहसिक पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाना। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय कप्तान विराट कोहली की बेस्ट फीलिंग क्या है? इसका खुलासा इस रनमशीन ने खुद किया है। विराट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह टीम इंडिया की ड्रेस और पैड पहनकर हाथों में तिरंगा लिए खड़े हैं। 5 सेकंड के इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है-अब तक का सबसे शानदार अनुभव। इस वीडियो को अब तक 38 हजार लोग लाइक कर चुके हैं और 4 हजार लोगों ने इसे री-ट्वीट किया है। जबकि 1600 लोगों ने इस फोटो पर अपनी राय रखी।

टीम इंडिया रविवार को अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलेगी। विराट बतौर कप्तान अब तक एक भी वनडे सीरीज नहीं हारे हैं और वह इसी क्रम को जारी रखना चाहेंगे। पिछली बार जब अॉस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई थी तो उसे टेस्ट सीरीज में बुरी तरह मात मिली थी। विराट कोहली इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं। श्रीलंका को भारत ने टेस्ट सीरीज में 3-0, वनडे में 5-0 और इकलौते टी20 सीरीज में मात देकर सूपड़ा साफ कर दिया था। वहीं इस सीरीज में भारत के पास वनडे में नंबर एक बनने का भी मौका है। अगर टीम इंडिया अॉस्ट्रेलिया को 4-1 या 5-0 से हरा देती है तो वह साउथ अफ्रीका को पछाड़कर नंबर एक वनडे टीम बन जाएगी।

भारत और अॉस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच 17 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा। दूसरा मैच 12 सितंबर को कोलकाता, 24 सिंतबर को इंदौर, बेंगलुरू में 28 सितंबर को चौथा मैच, नागपुर में एक अक्टूबर को आखिरी मैच खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद भारत-अॉस्ट्रेलिया तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलेंगे, जिसका पहला मैच सात अक्टूबर को रांची में, दूसरा मैच 10 अक्टूबर को गुवाहाटी में और तीसरा मैच हैदराबाद में 13 अक्टूबर को होगा। इस सीरीज के लिए रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को मौका नहीं दिया गया है।