सनथ जयसूर्या की पहचान क्रिकेट के मैदान पर चोटी के गेंदबाजों का पसीना छुड़ाने वाले बल्लेबाजों के तौर पर रही है। इस श्रीलंकाई खिलाड़ी के आग उगलते बल्ले ने मैदान पर कई बार दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। वर्ल्ड क्रिकेट में सनथ जयसूर्या के योगदान को कभी कम कर के नहीं आंका जा सकता है। अब सनथ जयसूर्या के बेटे भी मैदान पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते नजर आ सकते हैं। क्रिकेट के सभी प्रारुपों को मिलाकर 20,000 से ज्यादा रन और 400 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले इस बेहतरीन ऑलराउंडर के बेटे रेणुका जयसूर्या भी क्रिकेट के गुर सीख रहे हैं। रेणुका के पापा सनथ जयसूर्या खुद रेणुका को बल्लेबाजी के गुर सीखा रहे हैं।

बेटे को ट्रेनिंग देते सनथ जयसूर्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि जयसूर्या अपने बेटे को नेट प्रैक्टिस करवा रहे हैं। एक दिलचस्प बात यह भी है कि सनथ जयसूर्या के बेटे भी बाएं हाथ से ही बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में रेणुका जयसूर्या अपने पिता और एक महान खिलाड़ी के मार्गदर्शन में क्रिकेट की बारीकियां सीख रहे हैं और कुछ अच्छे शॉट्स भी लगा रहे हैं।

आपको याद दिला दें कि साल 1996 में श्रीलंकाई टीम ने विश्वकप में जीत हासिल की थी। सनथ जयसूर्या इस टीम का हिस्सा थे। साल 2011 में सनथ जयसूर्या ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद अब वो अपने बेटे का गुरू बनकर उन्हें क्रिकेट का खेल सीखा रहे हैं। हालांकि सिर्फ सनथ जयसूर्या ही नहीं बल्कि कई पूर्व खिलाड़ियों की पीढ़ी इस वक्त क्रिकेट के मैदान पर अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन अंडर-19 क्रिकेट में हाथ आजमा रहे हैं। हाल में ऑस्ट्रेलियाई स्टार स्टीव वॉ के बेटे ऑस्टिन वॉ भी अंडर-19 विश्वकप में कमाल दिखाते दिखे। राहुल द्रविड़ के बेटे समित और चंद्रपॉल के बेटे ने भी मैदान पर अपना जलवा दिखाया है।