पाकिस्तान के खिलाफ डरबन में खेला गया दूसरा वनडे मैच साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने 5 मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। हार के साथ ही पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद विवादों आ गए। दरअसल, सरफराज अहमद पर साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एंडिल फिलक्वायो पर नस्लीय टिप्पणी का आरोप लगा है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

बताया जा रहा है कि सरफराज अहमद ने फिलक्वायो को लेकर नस्लीय और उनकी मां पर अपमान जनक टिप्पणी की है। सरफराज अहमद ने यह टिप्पणी उस वक्त की जब साउथ अफ्रीका बैटिंग कर कर रहा था। सरफराज की कही अपमान जनक बातें स्टम्प में लगे माइक में रिकॉर्ड हो गईं। अगर सरफराज पर नस्लीय टिप्पणी का आरोप सही पाया जाता है तो उन पर नियमों के मुताबिक कम से कम 4 टेस्ट या 8 वनडे का बैन लग सकता है। सरफराज अहमद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

पाकिस्तान के कप्तान ने यह शर्मनाक टिप्पणी उस वक्त की जब दक्षिण अफ्रीका की बैटिंग का 37वां ओवर चल रहा था। तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी पारी का यह ओवर फेंक रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद पर जैसे ही फिलक्वायो ने एक रन लिया, सरफराज ने उन पर यह अभद्र टिप्पणी की। जो कि स्टंप में लगे माइक में कैद हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सुना जा सकता है कि, सरफराज ने फिलक्वायो पर टिप्पणाी करते हुए कहा- ‘अबे काले! तेरी अम्मी आज कहां बैठी हुई हैं? क्या परवा के आया है आज?’

वहीं, मैच में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एंडिल फिलक्वायो आलराउंडर प्रदर्शन के कारण स्टार ऑफ दि डे रहे। उन्होंने पहले तो केवल 22 रन देकर पाकिस्तान के चार विकेट लिए फिर बैटिंग भी दमदार की। फिलक्वायो ने साउथ अफ्रीका के लिए 69 रन बनाए।