कोरोना वायरस के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच अनिश्चितकाल तक स्थगित हो चुके हैं। ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने-अपने तरीके से लॉकडाउन को एंजॉय कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या भी इन दिनों अपने परिवार संग यादगार पल बिता रहे हैं। कभी वह किचिन में पंखुड़ी भाभी की सहायता करते नजर आते हैं तो कभी भाई क्रुणाल पांड्या संगत मटरगस्ती करते दिखते हैं। इन दिनों टीम इंडिया के ऑलराउंडर अपनी मंगेतर संग भी क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।

जी हां, मोदी सरकार द्वारा जबसे देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है, तबसे नताशा स्टेनकोविक अपने पार्टनर पांड्या के घर में ही रह रही हैं। वे आए दिन ही पांड्या संग वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो गया है।

वीडियो में नताशा और क्रुणाल पांड्या की वाइफ पंखुड़ी शर्मा कुत्तों को रगड़-रगड़कर नहलाते दिख रही हैं। पांड्या पानी डालकर उन दोनों की सहायता कर रहे हैं। पोस्ट को देख कुछ फैंस उनके मजे ले रहे हैं, तो तमाम पांड्या को ट्रोल भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है देश में कई जानवर और गरीब लोग प्यासे मर रहे हैं और तुम कुत्तों को नहलाने में पानी की बर्बादी कर रहे हैं। कई यूजर्स लिख रहे हैं Nice Job..।

हाल ही में पांड्या भाभी पंखुड़ी के साथ किचिन में हेल्प करते नजर आए थे। तब पंखुड़ी ने एक पोस्ट शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था, ‘आज रात खाना बनाने के लिए मेरा पार्टनर’… बात अगर ऑलराउंडर के वर्कफ्रेंट की करें तो चोट के कारण वह काफी समय से टीम इंडिया से बाहर थे। पांड्या की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया में वापसी हुई थी लेकिन कोविड-19 के कारण सीरीज को रद्द करना पड़ा था।

पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले डीवीई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी। अपनी बल्लेबाजी से धमाकेदार परफॉर्मेंस कर फिटनेस का सबूत भी पेश कर दिया था। इस मैच के बाद से लोग उन्हें आईपीएल के मैदान पर देखना चाहते थे लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण यह टूर्नामेंट अगले फैसले तक स्थगित कर दिया गया है।