आईपीएल सीजन 12 का मुकाबला सोमवार को  सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। इस मैच में मेजबान हैदराबाद ने पंजाब को 45 रन से हरा दिया और प्ले ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखी। इस मैच की बात करें तो पंजाब  की टीम यह मैच अपने पाले में कर सकती थी लेकिन पंजाब के खिलाड़ियों की कुछ गलती के चलते टीम को यह मैच गंवाना पड़ा।

क्या रही गलतियां: दरअसल मैदान पर पंजाब की फील्डिंग का प्रदर्शन काफी लचर रहा। 17.1 ओवर में क्रिस गेल ने विलियम्सन के एक शॉट को पकड़ने की कोशिश में फिजूल के चार  रन, हैदराबाद के खाते में दे दिए। दरअसल बाउंड्री पर गेंद पकड़ी जाती तो दो रन ही होता लेकिन गेल के पैर से लगकर गेंद बाउंड्री पार चार रन के लिए चली गई। इसके अलावा क्रिस गेल का जल्दी आउट हो जाना भी गलतियों में से एक रहा। इसके अलावा पंजाब के कप्तान आर अश्विन  ने मनीष पांडे का एक कैच छोड़  दिया था। 12 वें ओवर की पहली गेंद पर मनीष पांडे ने मोहम्मद समी की गेंद को मीड ऑफ के ऊपर से उड़ाना चाहा  लेकिन गेंद शॉट  अश्विन के हाथ में जा बैठा। कैच पकड़ ही गया था कि हाथ नीचे करते वक्त अश्विन के हाथ से गेंद फिसल गई और वह कैच आउट होने से बच गए।

ऐसा रहा मैच का हाल: इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने पहले टॉस जीता और  सनराइजर्स हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने डेविड वार्नर की 81 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 212 रन बनाए। जीत के लिए पंजाब को 213 रन बनाने थे लेकिन अश्विन की टोली 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी और 45 रन से यह मैच गंवा दिया।