अमेरिकी जमीन पर आखिरकार बांग्लादेश को पहली जीत नसीब हुई। यूएसए के खिलाफ टी20 सीरीज का आखिरी मैच बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीता। अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए थे और बांग्लादेश ने लक्ष्या 11.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। लगातार दो हार और सीरीज गंवाने के बाद यह जीत बांग्लादेश के जख्मों पर मरहम की तरह है। बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान ने इस मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की और फिर बांग्लादेश ओपनर्स ने टीम की जीत तय कर दी।
बांग्लादेश पर था साख बचाने का दबाव
बांग्लादेश सीरीज पहले से ही गंवा चुका था और तीसरे टी20 में टीम पर साख बचाने का दबाव था। अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 104 रन ही बनाए। उनके लिए सबसे ज्यादा विकेटकीपर बल्लेबाज एंड्रियास गुस ने बनाए जिनके बल्ले से 27 रन निकले।
मुस्तफिजुर रहमान ने किया कमाल
बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने यहां रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में महज 10 रन देकर छह विकेट हासिल किए। इस दौरान उनका इकनोमी रेट 2.40 रहा। मुस्तफुजर ने सबसे पहले गस को आउट करके उनकी और शायान की मजबूत होती दिख रही साझेदारी को खत्म किया। इसके बाद 18 रन के निजी स्कोर पर शायान को भी आउट किया। इसके बाद एनआर कुमार (3), मिलिंद कुमार (7), जीजे एंडरसन (18), वैन शैलवाक (12) जेसी सिंह (6) और निसर्ग पटेल(2) भी उनका शिकार बने।
बांग्लादेश की आसान जीत
मुस्तफिजुर बांग्लादश के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंन अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में छह विकेट लिए हैं। वहीं 10 से रन देकर यह कारनामा करने वाले वह दुनिया के आठवें गेंदबाज हैं। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तनजिद हसन और सौम्य सरकार ने ओपनिंग साझेदारी से ही टीम को जीत दिला दी। हसन ने 42 गेंदों में तीन छक्के और पांच चौकों की मदद से 58 रन बनाए। 28 गेंदों में दो छक्के और चार चौकों की मदद से 43 रन बनाए। महज 11.4 ओवर में ही टीम ने लक्ष्य हासिल कर लिया।