UPW W vs GG W LIVE Cricket Scorecard: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 14वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स का सामना गुजरात जायंट्स से हो रहा है। यह मुकाबला वडोदरा के बीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में यूपी की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है और गुजरात को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है।
मेग लैनिंग की कप्तानी वाली यूपी वॉरियर्स और एश्लेग गार्डनर की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स दोनों ने पांच-पांच मैच इससे पहले खेलते हुए दो-दो मैच जीते हैं। दोनों टीमों के एक समान 4-4 अंक भी हैं। नेट रनरेट में यूपी की टीम गुजरात से आगे है। यूपी ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं। जबकि गुजरात को अपने पिछले तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
यूपी वॉरियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, फीबी लिचफील्ड, हरलीन देओल, क्लोए ट्रॉयन, श्वेता सेहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, शोभना आशा, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।
गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, एश्लेग गार्डनर (कप्तान), कनिका आहूजा, डैनियल वायट, भारती फूलमाली, काश्वी गौतम, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, हैप्पी कुमारी।
UPW W vs GG W Match Live Streaming: Watch Here
Women's Premier League, 2026
Gujarat Giants
137/7 (19.2)
UP Warriorz
Play In Progress ( Day – Match 14 )
UP Warriorz elected to field
काश्वी गौतम 6 गेंद पर 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गई हैं। सोफी एक्लेस्टोन ने उन्हें आउट किया और अपना दूसरा विकेट लिया। गुजरात जायंट्स का स्कोर 131/7
कनिका आहूजा आउट
कनिका आहूजा 5 गेंद पर 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गई हैं। क्लोए ट्रॉयन ने उन्हें पवेलियन भेजा। गुजरात जायंट्स ने अपना छठा विकेट 115 के स्कोर पर गंवाया है।
भारती फूलमाली आउट, गुजरात की आधी टीम लौटी पवेलियन
गुजरात जायंट्स की आधी टीम 105 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई है। भारती फूलमाली 5 रन बनाकर रनआउट हुईं। इसी गेंद पर फीबी लिचफील्ड ने डिवाइन का कैच छोड़ा लेकिन यूपी को रनआउट से विकेट मिल गया।
गुजरात का स्कोर 100 पार
गुजरात जायंट्स की टीम ने 15 ओवर में चार विकेट गंवाकर 104 रन बना लिए हैं। सोफी डिवाइन आज अपने खेल के विपरीत 23 गेंद पर 21 रन बनाकर खेल रही हैं। वहीं भारती फूलमाली ने 5 गेंद पर 5 रन बनाए हैं।
बेथ मूनी आउट, सोफी एक्लेस्टोन को मिला विकेट
सोफी एक्लेस्टोन ने बेथ मूनी को 38 के स्कोर पर वापस पवेलियन भेज दिया है। गुजरात जायंट्स को चौथा झटका 93 के स्कोर पर लगा। सोफी डिवाइन 16 रन बनाकर खेल रही हैं।
T20 World Cup 2026 का बदला स्क्वाड, टूर्नामेंट से पहले 2 खिलाड़ी बाहर; रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
दीप्ति ने किया गार्डनर को क्लीन बोल्ड
दीप्ति शर्मा ने एश्लेग गार्डनर को क्लीन बोल्ड किया। गुजरात की कप्तान 12 गेंद पर 5 रन ही बना पाईं। गुजरात जायंट्स को 65 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। गुजरात का स्कोर 65/3
अनुष्का शर्मा आउट, क्रांति गौड़ को मिला दूसरा विकेट
अनुष्का शर्मा भी 14 रन बनाकर पवेलियन लौटीं और क्रांति गौड़ ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया। इससे पहले क्रांति ने डैनियल वायट को भी पवेलियन भेजा था। गुजरात का स्कोर 43/2
अनुष्का शर्मा की तेज शुरुआत
अनुष्का शर्मा ने अपनी पारी की तेज शुरुआत की है। उन्होंने दो लगातार चौके लगाए और पहली 3 गेंद पर 10 रन बना लिए हैं। 4 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 38/1
डैनियल वायट आउट, क्रांति गौड़ को मिला विकेट
क्रांति गौड़ ने डैनियल वायट को 14 रन पर क्लीन बोल्ड किया और यूपी वॉरियर्स को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने वायट को क्लीन बोल्ड कर दिया। गुजरात का स्कोर 23/1
डैनियल वायट ने ठोके लगातार दो चौके
डैनियल वायट ने लगातार दो चौके से खोला खाता। उनके साथ दूसरे छोर पर बेथ मूनी मौजूद हैं। पहले ओवर के बाद गुजरात जायंट्स का स्कोर 9/0
गुजरात जायंट्स की प्लेइंग 11
बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, एश्लेग गार्डनर (कप्तान), कनिका आहूजा, डैनियल वायट, भारती फूलमाली, काश्वी गौतम, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, हैप्पी कुमारी।
यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग 11
मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, फीबी लिचफील्ड, हरलीन देओल, क्लोए ट्रॉयन, श्वेता सेहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, शोभना आशा, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।
यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
यूपी वॉरियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। गुजरात जायंट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। यूपी की टीम आज बिना किसी बदलाव के उतरी है।
अभिषेक शर्मा को वर्ल्ड कप 2027 की प्लानिंग का बनाएं हिस्सा, टीम इंडिया के मैनेजमेंट को पूर्व क्रिकेटर की सलाह
गुजरात से बदला लेने उतरेगी यूपी
गुजरात जायंट्स की टीम ने पिछली भिड़ंत में इस सीजन यूपी वॉरियर्स को 10 रन से मात दी थी। अब पिछले दोनों मैच जीतकर आई यूपी की टीम इस मैच में गुजरात से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी।
गुजरात जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11
बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, एश्लेग गार्डनर (कप्तान), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, भारती फूलमाली, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर, हैप्पी कुमारी।
यूपी वॉरियर्स की संभावित प्लेइंग 11
मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, फीबी लिचफील्ड, हरलीन देओल, क्लोए ट्रॉयन, श्वेता सेहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, शोभना आशा, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।
भारतीय महिला टीम की दो विश्व विजेता क्रिकेटर्स हरलीन देओल और दीप्ति शर्मा इस मुकाबले में नजर आएंगी। यूपी वॉरियर्स के लिए हरलीन देओल बेहतरीन फॉर्म में दिखी हैं। वहीं दीप्ति शर्मा का अभी तक खास प्रदर्शन नहीं रहा है।
गुजरात की पिछले तीनों मैच में हार
यूपी वॉरियर्स पहले तीन मैचों में लगातार हार के बाद अपने पिछले दोनों मैच जीती है। वहीं गुजरात ने अपने पहले दोनों मैच जीते थे लेकिन पिछले तीनों मुकाबले गंवाए हैं।
कितने बजे शुरू होगा मैच?
यूपी वॉरियर्स बनाम गुजरात जायंट्स के बीच डब्ल्यूपीएल 2026 का 14वां मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगा।
T20 World Cup 2026: आईसीसी की चेतावनी के बाद भी भारत नहीं आएगा बांग्लादेश, फिर भी BCB को विश्व कप में खेलने की उम्मीद
अंकतालिका में गुजरात आखिरी पायदान पर
नेट रनरेट में यूपी की टीम गुजरात से आगे है। इसी कारण अंकतालिका में समान अंक के बावजूद यूपी नंबर 3 पर है और गुजरात नंबर पांच यानी आखिरी पायदान पर है।
यूपी-गुजरात दोनों के 4-4 अंक
मेग लैनिंग की कप्तानी वाली यूपी वॉरियर्स और एश्लेग गार्डनर की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स दोनों ने पांच-पांच मैच इससे पहले खेलते हुए दो-दो मैच जीते हैं। दोनों टीमों के एक समान 4-4 अंक भी हैं।
यूपी-गुजरात दोनों के लिए जीत जरूरी
यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स दोनों के लिए जीत जरूरी है। यहां से जिस टीम को भी हार मिलेगी उसकी प्लेऑफ की राह मुश्किल हो जाएगी।
नमस्कार
नमस्कार स्वागत है आपका जनसत्ता.कॉम के इस लाइव ब्लॉग में। इस ब्लॉग में आपको WPL 2026 के 14वें मैच (यूपी वॉरियर्स बनाम गुजरात जायंट्स) की सभी लाइव स्कोर अपडेट्स मिलेंगी। वहीं इस ब्लॉग के जरिए आप बीच-बीच में खेल जगत की अन्य खबरों से भी रूबरू होते रहेंगे।
