UPW W vs GG W LIVE Cricket Scorecard: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 14वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स का सामना गुजरात जायंट्स से हो रहा है। यह मुकाबला वडोदरा के बीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में यूपी की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है और गुजरात को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है।

मेग लैनिंग की कप्तानी वाली यूपी वॉरियर्स और एश्लेग गार्डनर की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स दोनों ने पांच-पांच मैच इससे पहले खेलते हुए दो-दो मैच जीते हैं। दोनों टीमों के एक समान 4-4 अंक भी हैं। नेट रनरेट में यूपी की टीम गुजरात से आगे है। यूपी ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं। जबकि गुजरात को अपने पिछले तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

दोनों टीमों के स्क्वाड

यूपी वॉरियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, फीबी लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देओल, क्रांति गौड़, आशा शोभना, डिआंड्रा डॉटिन, शिखा पांडे, शिप्रा गिरी, सिमरन शेख, क्लोए ट्रॉयन, सुमन मीना, जी त्रिशा, प्रतिका रावल, चार्ली नॉट।

गुजरात जायंट्स: एश्लेग गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह ठाकुर, भारती फूलमाली, जिंतीमानी कलिता, काश्वी गौतम, कनिका आहूजा, तनुजा कंवर, जॉर्जिया वेयरहैम, अनुष्का शर्मा, हैप्पी कुमारी, किम गार्थ, यास्तिका भाटिया, शिवानी सिंह, डैनी व्याट-हॉज, राजेश्वरी गायकवाड़, आयुषी सोनी।

UPW W vs GG W Match Live Streaming: Watch Here

Women's Premier League, 2026

Gujarat Giants 

vs

UP Warriorz  

Match yet to begin ( Day – Match 14 )
UP Warriorz elected to field

Live Updates
19:02 (IST) 22 Jan 2026

यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

यूपी वॉरियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। गुजरात जायंट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। यूपी की टीम आज बिना किसी बदलाव के उतरी है।

18:39 (IST) 22 Jan 2026

अभिषेक शर्मा को वर्ल्ड कप 2027 की प्लानिंग का बनाएं हिस्सा, टीम इंडिया के मैनेजमेंट को पूर्व क्रिकेटर की सलाह

अभिषेक शर्मा का सिक्का इन दिनों टी20 क्रिकेट में लगातार चल रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में 35 गेंद पर 84 रन ठोके थे और 5 हजार रन भी पूरे किए थे। अब उन्हें पूर्व क्रिकेटर ने वर्ल्ड कप 2027 की प्लानिंग का हिस्सा बनाने की मांग की है। ...पूरी जानकारी
18:10 (IST) 22 Jan 2026

गुजरात से बदला लेने उतरेगी यूपी

गुजरात जायंट्स की टीम ने पिछली भिड़ंत में इस सीजन यूपी वॉरियर्स को 10 रन से मात दी थी। अब पिछले दोनों मैच जीतकर आई यूपी की टीम इस मैच में गुजरात से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी।

18:07 (IST) 22 Jan 2026

गुजरात जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11

बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, एश्लेग गार्डनर (कप्तान), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, भारती फूलमाली, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर, हैप्पी कुमारी।

18:05 (IST) 22 Jan 2026

यूपी वॉरियर्स की संभावित प्लेइंग 11

मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, फीबी लिचफील्ड, हरलीन देओल, क्लोए ट्रॉयन, श्वेता सेहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, शोभना आशा, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।

18:02 (IST) 22 Jan 2026
हरलीन-दीप्ति पर होंगी नजरें

भारतीय महिला टीम की दो विश्व विजेता क्रिकेटर्स हरलीन देओल और दीप्ति शर्मा इस मुकाबले में नजर आएंगी। यूपी वॉरियर्स के लिए हरलीन देओल बेहतरीन फॉर्म में दिखी हैं। वहीं दीप्ति शर्मा का अभी तक खास प्रदर्शन नहीं रहा है।

17:40 (IST) 22 Jan 2026

गुजरात की पिछले तीनों मैच में हार

यूपी वॉरियर्स पहले तीन मैचों में लगातार हार के बाद अपने पिछले दोनों मैच जीती है। वहीं गुजरात ने अपने पहले दोनों मैच जीते थे लेकिन पिछले तीनों मुकाबले गंवाए हैं।

17:32 (IST) 22 Jan 2026

कितने बजे शुरू होगा मैच?

यूपी वॉरियर्स बनाम गुजरात जायंट्स के बीच डब्ल्यूपीएल 2026 का 14वां मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगा।

17:28 (IST) 22 Jan 2026

T20 World Cup 2026: आईसीसी की चेतावनी के बाद भी भारत नहीं आएगा बांग्लादेश, फिर भी BCB को विश्व कप में खेलने की उम्मीद

आईसीसी की चेतावनी के बावजूद बांग्लादेश ने भारत में विश्व कप खेलने से इनकार कर दिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एक तरफ इनकार किया गया है और दूसरी ओर विश्व कप में खेलने की उम्मीद भी जताई गई है। ...और पढ़ें
17:28 (IST) 22 Jan 2026

अंकतालिका में गुजरात आखिरी पायदान पर

नेट रनरेट में यूपी की टीम गुजरात से आगे है। इसी कारण अंकतालिका में समान अंक के बावजूद यूपी नंबर 3 पर है और गुजरात नंबर पांच यानी आखिरी पायदान पर है।

17:27 (IST) 22 Jan 2026

यूपी-गुजरात दोनों के 4-4 अंक

मेग लैनिंग की कप्तानी वाली यूपी वॉरियर्स और एश्लेग गार्डनर की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स दोनों ने पांच-पांच मैच इससे पहले खेलते हुए दो-दो मैच जीते हैं। दोनों टीमों के एक समान 4-4 अंक भी हैं।

17:26 (IST) 22 Jan 2026

यूपी-गुजरात दोनों के लिए जीत जरूरी

यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स दोनों के लिए जीत जरूरी है। यहां से जिस टीम को भी हार मिलेगी उसकी प्लेऑफ की राह मुश्किल हो जाएगी।

17:25 (IST) 22 Jan 2026

नमस्कार

नमस्कार स्वागत है आपका जनसत्ता.कॉम के इस लाइव ब्लॉग में। इस ब्लॉग में आपको WPL 2026 के 14वें मैच (यूपी वॉरियर्स बनाम गुजरात जायंट्स) की सभी लाइव स्कोर अपडेट्स मिलेंगी। वहीं इस ब्लॉग के जरिए आप बीच-बीच में खेल जगत की अन्य खबरों से भी रूबरू होते रहेंगे।