United Arab Emirates vs United States of America, UAE vs USA 1st T20 Highlights: यूनाइटेड स्टेट अमेरिका और यूनाइटेड अरब अमीरात के बीच खेला गया पहला टी-20 मैच बारिश की वजह से बेनतीजन घोषित हो गया। बारिश की वजह से यूनाइटेड अरब अमीरात को मैच जीतने के लिए 13 ओवर में 143 रनों की जरूरत थी। यूनाइटेड अरब अमीरात के बल्लेबाज अभी पारी का चौथा ओवर ही खेल रहे थे कि बारिश ने एक बार फिर मैच में खलल डाल दिया, जिसके बाद खेल को वहीं रोकना पड़ गया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूनाइटेड स्टेट अमेरिका ने स्टीवन टेलर की ताबड़तोड़ पारी के दम पर यूनाइटेड अरब अमीरात के सामने जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य रखा था। बारिश की वजह से मैच को छोटा किया गया और अमेरिका की टीम 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाने में कामयाब रही। स्टीवन टेलर ने टीम के लिए सबसे अधिक 39 गेंदों में 72 रनों की पारी खेलने का काम किया।
UAE vs USA 1st T20 Playing 11, Dream11, LIVE Score Updates:
अमेरिका की टीम 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाने में कामयाब रही। स्टीवन टेलर ने टीम के लिए सबसे अधिक 39 गेंदों में 72 रनों की पारी खेलने का काम किया।
यूनाइटेड स्टेट अमेरिका की ओर से स्टीवन टेलर ताबड़तोड़ पारी खेल रहे हैं। टेलर ने महज 38 गेंदों में 72 रन बनाने का काम कर दिया है।
बारिश के बाद एक बार फिर खेल शुरू किया जा चुका है। मैच में कुछ बदलाव किए गए हैं, अब 20 की जगह सिर्फ 15 ओवर का खेल खेला जाएगा।
स्टीवन टेलर ने अमेरिका की ओर से खेलते हुए शानदार अर्धशतक जड़ने का काम किया। वहीं खेल को फिलहाल बारिश की वजह से रोक दिया गया है।
वेस्टइंडीज के लिए खेल चुके जेवियर मार्शल टीम के लिए बड़ी पारी खेलकर यूएई के सामने बड़ा लक्ष्य रखने की कोशिश करेंगे। जेवियर मार्शल के पास 37 मैचों का अमुभव है।
संयुक्त अरब अमीरात के कप्तान मोहम्मद नावेद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यूएई के खिलाफ अमेरिका के बल्लेबाजों की कोशिश बेहतर शुरुआत करने की होगी।