भारत के अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पवन शाह ने इतिहास रच दिया है। पवन शाह ने अंडर—19 खिलाड़ी के द्वारा यूथ टेस्ट मैच में बनाए गए सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वर्तमान में वह श्रीलंका की अंडर-19 टीम के खिलाफ पहली पारी में नाबाद 252 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड तन्मय श्रीवास्तव के नाथ था। तन्मय ने साल 2006 में पाकिस्तान की अंडर 19 टीम के खिलाफ खेलते हुए 220 रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया था।
शाह का स्कोर वर्तमान में इस श्रेणी में किसी खिलाड़ी के द्वारा बनाया गया पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है। इस लिस्ट में शामिल अन्य मशहूर भारतीय खिलाड़ियों के नामों में गौतम गंभीर (212), चेतेश्वर पुजारा (211) और अभिनव मुकुंद (205) शामिल हैं। शाह के क्रम में सुधार करते हुए उन्हें ऊपर खेलने के लिए बुलाया गया था। शाह 12वें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। शाह के उतरने से पहले अनुज रावत सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन के लिए लौट चुके थे। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए अथर्व तइडे (177) के साथ मिलकर 263 रन जोड़े।
इससे पहले शाह पहले यूथ टेस्ट मैच में अच्छी शुरूआत करने में नाकाम रहे थे और महज 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन उसके बाद उन्हें इस मैच में उतरने का मौका मिला तो उन्होंने 29 चौके और एक छक्का जड़कर 82 रनों का जबरदस्त स्ट्राइक रेट हासिल किया। भारत पहले ही इस सीरीज में एक अंक की बढ़त ले चुका है। इससे पहले के मैच में भारत ने एक पारी और 21 रनों से ये मैच जीत लिया था। इस मैच में ताइडे (113) और आयुष बदोनी (185) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

