IND vs RSA, 3rd Test, South Africa tour of India, 2019: अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीतने वाले उमेश यादव ने रांची में चल रहे तीसरे टेस्ट में गेंदबाजी और फील्डिंग में भी अहम योगदान दिया। उमेश ने पहले 10 गेंदों में पांच छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में पहली पारी के दौरान दो और दूसरी पारी में कुछ अहम विकेट झटकने का काम किया। फील्डिंग के दौरान उमेश यादव ने कगिसो रबाडा को कमाल का थ्रो फेंककर रन आउट किया। पारी के 38वें ओवर में आर अश्विन की गेंद को हल्के हाथों से खेलकर रबाडा ने सिंगल बटोरना चाहा। मिड ऑफ पर खड़े उमेश यादव से पहले तो गेंद मिस हुई, लेकिन इसके तुरंत बाद उन्होंने तेजी से गेंद को विकेट की ओर फेंकने का काम किया। गेंद जाकर सीधे विकेटों पर लगी और कगिसो रबाडा आउट हो गए।
रबाडा के आउट होने के साथ दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी भी जल्द ही सिमट गई। इसके बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन दिया और दूसरी पारी में टी ब्रेक तक 26 रन पर चार विकेट गिरा दिए। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में सिर्फ 162 रन पर सिमट गई थी जिसके बाद भारत ने फॉलोऑन देने का फैसला किया। भारत ने पहली पारी नौ विकेट पर 497 रन बनाकर घोषित की थी जिससे दक्षिण अफ्रीका अब भी 309 रन से पीछे है जबकि उसके सिर्फ छह विकेट शेष हैं।
— Utkarsh Bhatla (@UtkarshBhatla) October 21, 2019
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सात रन देकर तीन जबकि उमेश यादव ने 18 रन देकर एक विकेट चटकाया है। चाय के विश्राम के समय सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर 16 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि हेनरिक क्लासेन ने अभी खाता नहीं खोला था। भारत अगर यह मैच जीत जाती है तो वह 3-0 से सीरीज पर अपना कब्जा जमा लेगी।


