India vs West Indies 3rd ODI: भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के लिए साल 2019 बेहद खास रहा। इस साल उनके बल्ले से जमकर रन निकले। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी रोहित ने भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाए। रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 258 रन जड़े, इसके साथ ही वह सीरीज के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। रोहित शर्मा ने रविवार को निर्णायक मुकाबले में भी टीम के लिए 63 रन बनाए। रोहित की ताबड़तोड़ शुरुआत की वजह से ही भारतीय टीम विंडीज को 4 विकेट से हराने में कामयाब रही। शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा का मानना है कि वर्ष 2019 में वह अपनी बल्लेबाजी को बेहतर समझ पाए हैं लेकिन वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत पाने का उन्हें एकमात्र मलाल है।
भारतीय उपकप्तान ने इस साल सभी फॉर्मेट को मिलाकर दस शतक समेत 2442 रन बनाकर श्रीलंका के सनत जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा। रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पारी की शुरुआत की। उन्होने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में ‘मैन आफ द सीरिज ’ का पुरस्कार जीतने के बाद कहा, ‘यह साल बहुत अच्छा रहा। वर्ल्ड कप जीतते तो और बेहतर होता लेकिन पूरे साल टीम के रूप में हर प्रारूप में हम अच्छा खेले।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी बल्लेबाजी का पूरा मजा ले रहा हूं और यह सिलसिला यहीं नहीं रूकेगा। अभी आने वाला साल काफी रोमांचक है।’
वर्ल्ड कप में पांच शतक और एक दोहरा शतक जमा चुके रोहित ने कहा, ‘अब मैं अपनी बल्लेबाजी को बखूबी समझ रहा हूं। मैं अपनी सीमाओं को ध्यान में रखकर खेलना चाहता हूं। रणनीति पर अमल करना सबसे अहम है।’ उन्होंने स्वीकार किया कि आगे चुनौतियां है लेकिन कहा कि टीम को जीत का यकीन है। उन्होंने कहा, ‘लाल गेंद के प्रारूप में भी चुनौतियां थी लेकिन हम लगातार जीतकर तालिका में शीर्ष पर बने रहना चाहते हैं।’’
भारतीय टीम वेस्टइंडीज को वनडे और टी-20 सीरीज में हराने के बाद श्रीलंका से होने वाली टी-20 सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान सोमवार (23 दिसंबर) को होना है। इस टीम में शिखर धवन की वापसी हो सकती है। (भाषा इनपुट के साथ)
