वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने द हंड्रेड मेन्स कंप्टिशन 2024 के 24वें मैच में अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान की गेंदों पर लगातार पांच छक्के लगाकर सनसनी मचा दी। पोलार्ड ने ऐसा पहली बार नहीं किया है। 2021 में श्रीलंका के अकिला धनंजय के खिलाफ एक ही ओवर में 6 छक्के जड़ दिए थे।

पोलार्ड की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से साउदर्न ब्रेव ने ट्रेंट रॉकेट के खिलाफ 100 गेंदों में 127 रनों के मुश्किल लक्ष्य को हासिल कर लिया। 76 गेंदों के बाद साउदर्न ब्रेव का स्कोर 6 विकेट पर 78 रन था। ब्रेव को 20 गेंद पर 49 रन चाहिए थे। राशिद ने पहली 15 गेंदों पर 10 रन देकर 1 विकेट लिए। पोलार्ड ने एक ही ओवर में उनकी कुटाई करके बॉलिंग रिकॉर्ड को खराब कर दिया।

14 गेंद पर 6 रन बनाकर क्रीज पर थे पोलार्ड

इस ओवर से पहले वह 14 गेंद पर 6 रन बनाकर क्रीज पर थे पोलार्ड ने पहली दो गेंदों को काउ कॉर्नर और लॉन्ग-ऑफ क्षेत्र के ऊपर से मारा। इसके बाद तीसरी गेंद पर राशिद के सिर के ऊपर से सीधा शॉट मारा। इसके बाद डीप मिड-विकेट पर शॉट लगाया। उन्होंने लॉन्ग-ऑफ पर छक्का लगाकर ओवर को समाप्त किया। अब ब्रेव को 15 गेंदों पर 19 रन चाहिए थे।

पोलार्ड ने 23 गेंदों पर 45 रन की तेज पारी खेली

धमाकेदार पारी के कुछ ही समय बाद पोलार्ड आउट हो गए। इसके बावजूद पोलार्ड ने 23 गेंदों पर 45 रन की तेज पारी खेलकर पहले ही मैच का रुख साउदर्न ब्रेव के पक्ष में मोड़ दिया था। उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए। टीम ने आखिरकार सिर्फ एक गेंद शेष रहते दो विकेट से मैच जीत लिया। क्रिस जॉर्डन ने 99वीं गेंद पर चौका लगाकार ब्रेव को 2 विकेट से जीत दिला दी।