दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने वनडे में शानदार वापसी की है। छह मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में भारतीय टीम आसानी से जीत हासिल करने में कामयाब रही। टेस्ट सीरीज के दौरान जिस पिच पर भारतीय बल्लेबाज परेशानी में नजर आ रहे थे, वनडे में उन्हीं पिचों पर जमकर रन बरसा रहे हैं। भारतीय बल्लेबाजों का फॉर्म देखते हुए लगता है कि टीम केपटाउन में भी जीत के सिलसिले को बरकरार रखेगी। भारतीय गेंदबाज टेस्ट सीरीज से ही बेहतरीन लय में हैं, वनडे सीरीज में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के आने के बाद से टीम की गेंदबाजी पहले से भी मजबूत नजर आ रही है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की हालत इस समय कुछ ठीक नहीं है। दो मैच अपने ही घर में बुरी तरह हारने के बाद टीम वापसी करना चाहेगी, लेकिन टीम के खिलाड़ियों का लगातार चोट की वजह से बाहर होना दक्षिण अफ्रीका की परेशानियों को बढ़ाने का काम किया है। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी तीसरे वनडे मैच में पूरी तरह से हाशिम अमला पर निर्भर रहेगी। एबी डिविलियर्स, फॉफ डु प्लेसिस और क्विंटन डिकॉक के टीम से बाहर जाने के बाद अमला को उनकी कमी दूर करनी होगी।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली।

अमला के अलावा टीम के सीनियर खिलाड़ी जेपी ड्यूमिनी और डेविड मिलर के प्रदर्शन पर भी टीम की निगाहें होंगी। फॉफ डु प्लेसिस और क्विंटन डिकॉक चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं एबी डिविलियर्स चौथे वनडे में वापसी कर सकते हैं। भारतीय टीम इस मैच में मजबूत दावेदार मानी जा रही है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका अपनी गेंदबाजी के दम पर इस मैच के जरिए सीरीज में वापसी करना चाहेगी।

दक्षिण अफ्रीका के पास दुनिया के बेस्ट तेज गेंदबाज है। तेज गेंदबाजों की मददगार माने जाने वाली इस पिच पर अगर किसी गेंदबाज ने भारत के टॉप ऑर्डर को सस्ते में आउट कर दिया तो दक्षिण अफ्रीका मैच जीतकर सीरीज में वापसी करने में कामयाब हो जाएगी। टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का खौफ भारतीय बल्लेबाजों पर साफ दिखाई दे रहा था। ऐसे में भारतीय टीम की एक गलती उसकी मेहनत पर पानी फेरने का काम कर सकती है।