टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। यह वर्ल्ड कप मैचों के अलावा मौसम और पिच के कारण भी चर्चा में रहा। अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबला के बाद यह विवाद और बढ़ गया था। इसी पर बयान देते हुए संजय मांजरेकर ने कहा कि आईसीसी को फैंस से माफी मांगनी चाहिए।
भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने इएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘मुझे लगता है कि जिस तरह की पिच दी गई है उसके लिए उन्हें आईसीसी को फैंस और चैनल पाटनर्स से माफी मांगनी चाहिए। यह चीज उनके हाथ में थी कि पिच सही रहे।’
अमेरिका की पिच पर भी हुआ था बवाल
अमेरिका की पिच पर बड़ी टीमें भी 100 के कम स्कोर पर सिमट गई थीं। अमेरिका की प्लेइंग कंडीशंस पर काफी सवाल उठे। वहीं अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहले सेमीफाइल के बाद भी पिच काफी चर्चा में रही। अफगानिस्तान के कोच और साउथ अफ्रीका के कप्तान ऐडन मार्कराम को पिच को अच्छा नहीं बताया था। वहीं संजय मांजरेकर ने भारत और इंग्लैंड के मैच में भी पिच के रोल पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा था कि गेंद काफी इधर-उधर जा रही थी।
भारतीय टीम है मजबूत
संजय मांजरेकर ने इससे पहले अपनी टीम की तारीफ की थी। उन्होंने कहा एक स्पोर्ट्स चैनल से कहा, ‘भारतीय टीम टी20 में अब एक अलग टीम बन गई। साल 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली 10 विकेट की हार उसके लिए खतरे की घंटी थी। वह भले ही इस बात को न माने। रोहित और कोहली दोनों ने ही कभी इस स्वीकार नहीं किया। यह नया भारत है और एक दम अलग है। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि इंग्लैंड पिछले कुछ वर्ष की तुलना में थोड़ी कमजोर दिख रही है। ‘