टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी पाकिस्तानी टीम अपनों के निशाने पर है। क्या फैंस, क्या पूर्व खिलाड़ी हर कोई टीम के प्रदर्शन और ड्रेसिंग रूम के माहौल से नाराज है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने बयान दिया है कि टीम में बेहतर माहौल के लिए शिक्षा भी अहम है।

पीसीबी पर उठ रहे हैं सवाल

पाकिस्तान की टीम ग्रुप राउंड से ही बाहर हो गई थी। टीम को मेजबान अमेरिका और भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस प्रदर्शन के बाद टीम की तैयारी, सेलेक्शन से लेकर पीसीबी के मैनेजमेंट पर सवाल उठा रहे हैं।

रशीद लतीफ ने टीम की एकता पर उठाए सवाल

राशिद लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘अगर आप पीछे देखें तो हमने दो वर्ल्ड कप खेले हैं, एक दुबई में और एक ऑस्ट्रेलिया में। दोनों बार टीम लगभग एक जैसी थी। शायद इस 3 या चार बदलाव होंगे। इस बार टीम बदली हुई नजर आई। पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी एकजुट नजर आते थे।’

शिक्षा बहुत अहम है

उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि खेलना चाहते हैं। हालांकि जिन लोगों का काम इन खिलाड़ियों को मौका देना है वह लोग नजर ही नहीं आते। पारदर्शिता की कमी नजर आती है।’ उन्होंने यहां पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘शिक्षा का रोल काफी अहम होता है। कौन आपका चैयरमैन और वह किससे बात रहा है।’

ड्रेसिंग रूम पर नहीं होना चाहिए बदलाव

उन्होंने बताया कि ड्रेसिंग के रूम के माहौल का असर प्रदर्शन पर होता है। अपने यूट्यूब चैनल पर इस खिलाड़ी ने कहा, ‘जिस तरह ड्रेसिंग रूम का माहौल है और जैसा उनका व्यवहार है उसका बहुत असर होता है। जब भी मैनेजमेंट में कोई बड़ा बदलाव होता है, कोचिंग स्टाफ में बदलाव होता है तो ड्रेसिंग रूम में भी खलबली हो जाती है। यह सही नहीं है। ड्रेसिंग रूम स्थिर होना चाहिए।’