पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सफर ग्रुप राउंड में ही खत्म हो गया। इस हार के लिए अलग-अलग वजह दी जा रही है। टीम के कोच गैरी कस्टर्न टीम की एकजुटता पर सवाल उठा चुके हैं वहीं कई दिग्गज खिलाड़ी सेलेक्शन को लेकर भी पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर अतीक-उज-रहमान ने अब हार के पीछे फोकस की कमी को कारण बताया। पूर्व खिलाड़ी के मुताबिक परिवार के साथ रहने की वजह से खिलाड़ी खेल पर ध्यान नहीं दे पाते हैं।
टीम के लिए बुक हुए 60 कमरे
अतीक ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि आज के समय में ज्यादा ड्रामा होने लगा है। उन्होंने कहा, ‘आपने इतना ड्रामा किया हुआ है। हमारे जमाने में टीम होती थी और एक कोच होता था एक मैनेजर होता था और हम चल देते थे। अब आपने पूरी टीम खड़ी कर दी है। 17 अधिकारी हैं, 17 खिलाड़ी हैं, सुना है होटल में 60 कमरे बुक कराए हैं। क्या मजाक है यार यह। क्या आप वहां क्रिकेट खेलने गए हैं या छुट्टियां मनाने गए हैं।’
बेगमों को साथ क्यों ले जाना है
इसके बाद अतीक ने खिलाड़ियों को परिवार को साथ ले जाने की अनुमति देने को भी गलत बताया। उन्होंने कहा, ‘आप ने बड़े इवेंट में क्यों खिलाड़ियों को परिवार को साथ ले जाने की अनुमति दी है। ठीक है छोटी सीरीज में समझ आता है, बेगम जान नहीं छोड़ती हैं। आपने आदत बना दी है कि बेगमों की। खिलाड़ी बेगमों को साथ लेकर घूमते हैं। टूर्नामेंट में जाते हैं तो उनका क्रिकेट से फोकस हट जाता है। वह बेगम बच्चों पर ध्यान देते हैं। रात में फिर कही खाना खा रहे होते हैं उनकी मूवी चल रही होती है। कुछ पता ही नहीं होता।’
खिलाड़ियों का खेल पर नहीं होता फोकस
अतीक के अनुसार इन सब वजहों से टीम का अनुशासन खत्म हो जाता है। उन्होंने कहा, ‘एक ऐसा सिस्टम टीम में तैयार किया गया है जहां किसी को नहीं पता कि अनुशासन क्या है। आप इतने बड़े टूर्नामेंट में जा रहे हो आपका फोकस किधर है। आप सिर्फ क्रिकेट के बारे में सोचो। आप दो हफ्तों के लिए बाकी चीजों को हटाकर सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान नहीं दे सकते। आप साल का करोड़ों रुपए ले रहे हो। किस लिए इतने पैसा ले रहे हो।’