स्टार गेंदबाज फजलहक फारुकी की शानदार गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को टी20 वर्ल्ड कप के मैच में हराया। सात विकेट से यह मैच जीतकर अफगानिस्तान ने सुपर-8 के लिए क्वालिफाई किया। मैच के बाद फजलहक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अवॉर्ड लेने के बाद फजलहक का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एंकर से बात करते हुए अचानक तुम चुप रहो कह देते हैं।

फजलहक बोले- तुम चुप रहो

फजलहक ने इस मैच में अपने चार ओवर के स्पैल में 16 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इस दौरान उनका इकोनोमी रेट 4.00 का रहा। इस खास प्रदर्शन के बाद फजलहक अवॉर्ड लेने पहुंचे। हमेशा की तरह एंकर ने उनसे कुछ सवाल किए जिसका वह जवाब दे रहे थे। जवाब देते हुए अचानक फजलहक ने कहा, ‘तुम चुप रहो।’ यह सुनकर एंकर हंसने लगे और कहा, ‘सभी को बता दूं कि यह फजलहक ने मुझे नहीं कहा है।’

बाज नहीं आए राशिद खान

दरअसल फजलहक जब बात कर रहे थे तब कैमरामैन के साथ राशिद खान भी वहां आकर खड़े हो गए। वह फजलहक को हंसाने की कोशिश कर रहे थे। इसी कारण फजलहक ने उन्हें शांत रहने को कहा। राशिद फिर भी बाज नहीं आए और उन्हें परेशान करते रहे। उन्होंने इंटरव्यू के आखिर में कहा, ‘राशिद मुझे हंसाने की कोशिश से कर रहे हैं लेकिन मैं हंस नहीं रहा हूं।’

अफगानिस्तान की आसान जीत

त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में दोनों टीमों का सामना हुआ। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीता और पापुआ न्यू गिनी को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। पापुआ न्यू गिनी की टीम 19.5 ओवर में 95 रन ही बना पाई और ऑलरआउट हो गई। वगींअफगानिस्तान ने 15.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अफगानिस्तान की जीत ने न्यूजीलैंड को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। अफगानिस्तान की ओर से गुलबद्दीन नाइब ने 49 रन की पारी खेली। वहीं मोहम्मद नही भी 16 रन बनाकर नाबाद रहे।