Syed Mushtaq Ali Trophy 2019, Jharkhand vs JK: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शुक्रवार को झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने अकेले दम पर टीम को जीत दिलाने का काम किया। ईशान ने 55 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाकर झारखंड को 9 विकेट से जीत दिलाने का काम किया। इसके साथ ईशान भारत के पहले ऐसे विकेटकीपर कप्तान भी बने, जिन्होंने टी-20 मैच के दौरान टीम को शतक दिलाकर जीत दिलाने का काम किया। इससे पहले साल 2010 में आंध्रा के खिलाफ कार्तिक ने बतौर विकेटकीपर कप्तान 90 रनों की पारी खेली थी। ग्रुप ए के राउंड 2 मुकाबले में झारखंड ने जम्मू कश्मीर को 9 विकेट से हराने का काम किया। इ स मैच में झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जम्मू कश्मीर की शुरुआत खराब रही और पारी की दूसरी ही गेंद पर टीम को अब्दुल समद के रूप पहला झटका लगा। अब्दुल समद खाता खोले बिना ही शाहबाज़ नदीम की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए जतिन वाधवान और शुभम खजूरिया के बीच 79 अहम रनों की साझेदारी हुई। दोनों ही बल्लेबाज अच्छी लय में नजर आ रहे थे, इस बीच शुभम खजूरिया राहुल शुक्ला की गेंद पर हिट विकेट आउट हो गए। शुभम ने टीम के लिए 31 गेंदों में 30 रन बनाने का काम किया। इसके बाद जम्मू कश्मीर की ओर से कोई बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली।
टीम के लिए सबसे अधिक 47 रन जतिन वाधवान ने ही बनाए। लगातार गिर रही विकेटों की वजह से जम्मू कश्मीर के खिलाड़ी अंतिम के ओवरों के दौरान बड़ा शॉट लगाने में असफल रहे और 20 ओवर के बाद टीम 9 विकेट खोकर 168 रन ही बना सकी। झारखंड की ओर से सबसे अधिक 5 विकेट राहुल शुक्ला ने अपने नाम किया। वहीं 169 रनों का पीछा करने उतरी झारखंड की टीम को आनंद सिंह और कप्तान इशान किशन ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाने का काम किया।
दोनों ही बल्लेबाज शुरुआत से ही जम्मू कश्मीर के गेंदबाजों पर हावी नजर आए। दोनों की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर झारखंड ने 11 ओवर के दौरान ही 100 का आकड़ा भी पार कर लिया। हालांकि, उमर नजीर मीर की गेंद पर आनंद सिंह 48 रन बनाकर कैच आउट हो गए, लेकिन एक छोर से ईशान मैदान पर टिके रहे और टीम को जीत दिलाने के बाद नाबाद लौटे। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 7 छक्के भी निकले। झारखंड ने 16.4 ओवर में 9 विकेट से इस मैच को अपने नाम किया।