HAR vs MI, Round 2, Group D, Syed Mushtaq Ali Trophy 2019-20: आईपीएल में मुंबई इंडियंस और केकेआर के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेलने वाले सूर्यकुमार यादव इन दिनों कमाल के फॉर्म से गुजर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव कुछ दिन पहले ही 29 गेंद में 72 रन बनाकर सुर्खियां बटोरा था। शनिवार को एक बार फिर सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार को लेकर फैंस के बीच बहस का दौर चल पड़ा है। दरअसल, सूर्यकुमार घरेलू टूर्नामेंटों में लगातार रन बना रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम की ओर से डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में फैंस लगातार चयनकर्ताओं से सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी-20 टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। खिताब की प्रबल दावेदार मुंबई ने शनिवार को अपने दूसरे लीग मैच में हरियाणा को आठ विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विजयी लय जारी रखी।

वानखेड़े स्टेडियम में फील्डिंग का फैसला करने के बाद मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर मेहमान टीम को पांच विकेट पर 153 रन ही बनाने दिये। इसके बाद मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने महज 38 गेंद में 81 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी से टीम को 4.2 ओवर रहते जीत दिलाई। हरियाणा के लिये सलामी बल्लेबाज शिवम चौहान (28) और हर्षल पटेल (33) ने पहले विकेट के लिये 66 रन की भागीदारी निभाई।

वहीं चैतन्य बिश्नोई (27) भी अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके लेकिन आल राउंडर राहुल तेवतिया ने 16 गेंद में तेजी से 29 बनाकर टीम को 150 रन से पार कराया। मुंबई ने पहले मैच में मिजोरम को शिकस्त दी थी जिससे यह उनकी दूसरी जीत है। इससे पहले पुडुचेरी ने ग्रुप के मैच में मेघालय को 19 रन से शिकस्त दी जबकि मध्यप्रदेश ने असम को पांच विकेट से पराजित किया। मिजोरम को बंगाल से नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। (भाषा इनपुट के साथ)