Surrey vs Middlesex, SUR vs MDX Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में मंगलवार 23 जुलाई को सरे और मिडलसेक्स के बीच मैच खेला जाएगा। पहले मैच में एसेक्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद मिडलसेक्स की कोशिश सरे के खिलाफ भी इस लय को बरकरार रखने की होगी। वहीं सरे की टीम को अपने पहले मैच में एसेक्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। एसेक्स को अभी भी इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश है।
काउंटी टीम सरे के साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एरोन फिंच, दक्षिण अफ्रीकी इमरान ताहिर और सैम कर्रन-टॉम कर्रन जैसे बड़े नाम मौजूद हैं। वहीं मिडलसेक्स टीम में भी एबी डिविलियर्स और स्टीव फिन जैसे खिलाड़ी हैं। दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समनिसार रात 11 बजे से खेला जाएगा।
संभावित प्लेइंग इलेवन-
सरे: एरोन फिंच, विल जैक, मार्क स्टोनमैन, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), जॉर्डन क्लार्क, रिक्की क्लार्क, टॉम कुरेन, लियाम प्लंकेट, जेड डर्नबैक (कप्तान), गैरेथ बैटी, इमरान ताहिर।
मिडलसेक्स: पॉल स्टर्लिंग, डेविड मालन (कप्तान), निक गुब्बिन्स, एबी डिविलियर्स, जॉन सिम्पसन (विकेटकीपर), जॉर्ज स्कॉट, टॉम हेल्म, टोबी रोलैंड-जोन्स, स्टीवन फिन, नाथन स्टरटर, मुजीब उर रहमान।


इमरान ताहिर मिडलसेक्स के बल्लेबाजों के लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं। आईपीएल और वर्ल्ड कप के दौरान ताहिर की गेंदबाजी शानदार रही थी, वह इस लय को टी-20 ब्लास्ट में भी बरकरार रखना चाहेंगे।
एसेक्स ने मिडिलसेक्स को 165 रनों का लक्ष्य दिया था। डिविलियर्स ने डेविड मलान के साथ 105 रन की भागीदारी की और 18 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी।
एबी डीविलियर्स ने टी-20 ब्लॉस्ट टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में ही मिडिलसेक्स की ओर से खेलते हुए 43 गेंदों में 88 रन की तूफानी पारी खेली थी। एबी ने अपनी इस तूफानी पारी में 6 छक्के और पांच चौके जड़े।