गुजरात लायंस के कप्तान और इंडियन टीम के प्लेयर सुरेश रैना अपनी प्रेग्नेंट पत्नी प्रियंका चौधरी से मिलने के लिए हॉलैंड पहुंच गए हैं। प्रियंका की डिलीवरी डेट कुछ दिन बाद की ही है माना जा रहा है कि रैना डिलीवरी तक वहीं रहेंगे। प्रियंका हॉलैंड में ही सेटल हैं और वहीं के एक बैंक में जॉब करती हैं।
रैना ने हॉलैंड पहुंचकर प्रियंका के साथ बिताए गए पलों की फोटोज अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी की। इन फोटोज के साथ रैना ने ‘वेटिंग एंड वेटिंग’ लिखा।
Waiting and waiting ❤️❤️@perfectbabies @HEALTHYBABy @omsairammandir pic.twitter.com/RvescYaGAa
— Suresh Raina (@ImRaina) May 13, 2016
पिछले हफ्ते आईपीएल में कोलकाता के खिलाफ मैच जीतने के बाद रैना ने कहा था, ‘कल मैं अपनी पत्नी से मिल रहा हूं। फिलहाल में इसे लेकर काफी एक्साइटेड हूं।’
इससे पहले मदर्स डे पर भी रैना ने अपनी मां और प्रियंका की फोटोज शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था, ‘हैप्पी मदर्स डे, मां और फ्यूचर मॉम (प्रियंका), तुम दोनों को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।’
#happymothersday ❤️mom❤️and to future mom can’t wait to see you both ❤️ pic.twitter.com/r90fST2fUX
— Suresh Raina (@ImRaina) May 8, 2016