सुप्रीम कोर्ट ने राजकोट में भारत और इंग्‍लैंड टेस्‍ट मैच के लिए बीसीसीआई को 58.66 लाख रुपये जारी करने की अनुमति दी है। यह पैसा सौराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन को दिया जाएगा। इससे पहले बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित की गई लोढ़ा कमिटी को पैसा जारी करने का कहा था। उच्‍चतम न्‍यायालय ने 21 अक्‍टूबर को बीसीसीआई को राज्‍य यूनिटों को पैसा जारी करने से रोक दिया था। कोर्ट का कहना है कि बीसीसीआई को लोढ़ा पैनल के सुधारों को लागू करना होगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चलते सौराष्‍ट्र क्रिकेट संघ के सामने फंड की कमी की समस्‍या खड़ी हो गई थी। बीसीसीआई ने इंग्‍लैंड से दौरे पर अपने खर्चे खुद उठाने को कहा था। बोर्ड का कहना है कि ज्‍यादातर स्‍टेट यूनिट लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों को नहीं चाहते।